भागलपुर: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय प्रशासन के शिक्षकेतर कर्मचारी प्रोन्नति के मामले में पिछले दो दशक से उपेक्षित हैं. इस बीच सिंडिकेट की कई बैठकें हुई, लेकिन कर्मचारियों की प्रोन्नति को लेकर कोई ठोस पहल होती नहीं दिखी. सोमवार को बैठक में सिंडिकेट ने एक बार फिर बयान दोहराया कि कर्मचारियों की प्रोन्नति प्रक्रिया चल रही है, लेकिन यह नहीं बताया गया कि यह प्रक्रिया कहां तक पहुंची है.
इन दो दशक में कर्मचारियों को प्रोन्नति देने के लिए कई कमेटियां बनायी गयी, लेकिन कोई भी कमेटी प्रोन्नति देने में कामयाब नहीं हो सकी.
मिले पद के लाभ से वंचित
स्थिति यह है कि कई चतुर्थवर्गीय कर्मचारी इस पद का वेतन पा रहे हैं, लेकिन उनसे तृतीय वर्ग के स्तर का काम लिया जा रहा है. इसी तरह कई तृतीय वर्गीय कर्मचारी इसी पद का वेतन पा रहे हैं, लेकिन उनसे प्रशाखा पदाधिकारी जैसे पद का काम लिया जा रहा है. वे ऊंचे पद के हकदार होने के बाद भी अपेक्षित लाभ से वंचित हैं.