भागलपुर: विवि थाना क्षेत्र के साहेबगंज, धानुक टोला से अपहृत छात्र मिठु कुमार (7) मंगलवार को पीरपैंती थाना क्षेत्र के मल्लेपुर गांव में सही-सलामत मिल गया. पीरपैंती पुलिस ने विवि पुलिस को बच्चे के संबंध में जानकारी दी. तीन दिसंबर से मिठु अपने घर के बाहर से लापता था. परिजनों ने पहले विवि थाने में गुमशुदगी की प्राथमिकी दर्ज करायी थी.
बाद में बच्चे के नहीं मिलने पर अज्ञात लोगों पर अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. मिठु साहेबगंज के बिशप उरबन मध्य विद्यालय में पहली कक्षा का छात्र है. उसके पिता प्रकाश यादव की घंटाघर चौक के पास पंक्चर साटने की दुकान है.
बड़ा भाई भी अप्रैल में गायब हो गया था. मिठु का बड़ा भाई नीतीश कुमार यादव अप्रैल माह में रहस्यमय तरीके से लापता हो गया था. पांच माह बाद वह अपने घर लौटा था. नीतीश पांच माह तक दिल्ली में रह कर मजदूरी करता था. प्रकाश को दो लड़का और तीन लड़की है. छोटे पुत्र मिठु के एक सप्ताह बाद मिलने से परिजनों में खुशी की लहर दौड़ गयी है. फिलहाल मिठु कुछ बताने की स्थिति में नहीं है. मल्लेपुर गांव के एक घर में उसे आसरा दिया गया था. पुलिस के मुताबिक, मिठु भटक कर वहां पहुंच गया था.