13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोनिया के जन्मदिन पर नेत्रहीन छात्रों के बीच पठन सामग्री वितरित

फोटो – मनोज वरीय संवाददाता, भागलपुर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष सोनिया गांधी के 68वें जन्मदिन पर मंगलवार को जिला कांग्रेस कमेटी ने नेत्रहीन विद्यालय में छात्रों के बीच पठन-पाठन सामग्री का वितरण किया. पूर्व उपाध्यक्ष राम विनोद सिंह के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में नेत्रहीन विद्यालय के सभी छात्रों को पाठ्य सामग्री दिया […]

फोटो – मनोज वरीय संवाददाता, भागलपुर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष सोनिया गांधी के 68वें जन्मदिन पर मंगलवार को जिला कांग्रेस कमेटी ने नेत्रहीन विद्यालय में छात्रों के बीच पठन-पाठन सामग्री का वितरण किया. पूर्व उपाध्यक्ष राम विनोद सिंह के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में नेत्रहीन विद्यालय के सभी छात्रों को पाठ्य सामग्री दिया गया. इस दौरान उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती गांधी ने अपना जन्मदिन नहीं मनाने की घोषणा की थी, लेकिन कार्यकर्ताओं ने नेत्रहीन छात्रों की मदद कर उनके दीर्घायु होने की कामना की. पूर्व उपाध्यक्ष विजय नारायण सिंह ने कहा कि सोनिया गांधी ने हमेशा देश के गरीबों, नि:शक्तों, मजबूरों की मदद की है और उनके हक की लड़ाई की अगुवाई की है. ऐसे में कार्यकर्ताओं का भी यह कर्तव्य बनता है कि ऐसी अध्यक्ष के जीवन कुशलता की कामना गरीबों की मदद करके ही की जाये. मौके पर हाजी मोनाजीर, सियाराम दास, मोजफ्फर अहमद, अरुण चौधरी, मनोज झा, विपिन बिहारी यादव, सोहेल आलम, कुतुबद्दीन अंसारी, भागलपुर विधानसभा युवा कांग्रेस के अध्यक्ष अमित आनंद, अभिषेक कुमार पिंटू, प्रशांत बनर्जी, शाहिद हुसैन, राकेश भाटिया, अंकित कुमार, मामुन शेख, वसीम अकरम आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें