-टॉप 20 परसेंटाइल में होना अनिवार्यसंवाददाता,भागलपुर. देश की 16 आइआइटी व आइएसएम धनबाद में एडमिशन के लिए 2015 में होने वाली ज्वाइंट एंट्रेंस टेस्ट (जेइइ) एडवांस अब नये पैटर्न से होगी. परीक्षा में पीसीएम ( फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथमेटिक्स) के अंक को जोड़ कर सीनियर सेकेंडरी के पासिंग परसेंटेज निकालने की अनिवार्यता होगी. सीबीएसइ सहित अन्य बोर्ड के स्टूडेंट्स टॉप-5 सब्जेक्ट के अंक को आधार बना कर पासिंग प्रतिशत तय किया जायेगा. इसमें पीसीएम के अंक को शामिल करना अनिवार्य है. एक विषय भाषा का रहेगा व एक अन्य विषय के अंक लिए जा सकते हैं, जिसमें सर्वाधिक अंक मिले हों. इससे पहले टॉप-5 विषय को आधार बना कर पासिंग प्रतिशत तय की जाती थी, लेकिन पीसीएम के अंक शामिल करने की अनिवार्यता नहीं थी. जेइइ एडवांस 2015 का आयोजन आइआइटी मुंबई कर रहा है. आइआइटी ने एडमिशन की इस प्रवेश परीक्षा की तिथि, सिलेबस व पात्रता के मानक तय कर वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी है. जो स्टूडेंट्स अपने बोर्ड के टॉप-20 परसेंटाइल स्टूडेंट्स की सूची में शामिल होंगे, उन्हीं को आइआइटी में एडमिशन का मौका मिलेगा, इसमें किसी तरह की राहत नहीं दी गयी है.
BREAKING NEWS
जेइइ परीक्षा का पैटर्न बदला, अब पीसीएम के साथ निकलेगा परसेंटेज
-टॉप 20 परसेंटाइल में होना अनिवार्यसंवाददाता,भागलपुर. देश की 16 आइआइटी व आइएसएम धनबाद में एडमिशन के लिए 2015 में होने वाली ज्वाइंट एंट्रेंस टेस्ट (जेइइ) एडवांस अब नये पैटर्न से होगी. परीक्षा में पीसीएम ( फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथमेटिक्स) के अंक को जोड़ कर सीनियर सेकेंडरी के पासिंग परसेंटेज निकालने की अनिवार्यता होगी. सीबीएसइ सहित अन्य […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement