भागलपुर: महंगाई, काला धन, भ्रष्टाचार, सांप्रदायिक उन्माद, जातीय-लैंगिक उत्पीड़न, मनरेगा में काट-छांट, बीमा में एफडीआइ, बंधोपाध्याय भूमि आयोग के जनपक्षीय सुधारों को लागू करने आदि मुद्दे पर विभिन्न वामपंथी संगठन गोलबंद हुए हैं.
इसे लेकर सोमवार को बैठक आयोजित कर भीखनपुर स्थित भाकपा कार्यालय में 11 दिसंबर को स्टेशन चौक पर संयुक्त धरना देने का निर्णय लिया गया. इसी दौरान बताया कि छह वाम दलों के आठ से 14 दिसंबर तक चलने वाले साझा प्रतिवाद अभियान के तहत यह धरना कार्यक्रम हो रहा है.
14 दिसंबर को संयुक्त रूप से अभियान चला कर राज्य व केंद्र सरकार की गलत नीति का भंडाफोड़ किया जायेगा. बैठक में भाकपा माले के जिला सचिव रिंकु, भाकपा के कार्यालय सचिव अवधेश राय, माकपा के मनोहर मंडल, एसयूसीआइ, सी के दीपक मंडल, रवि कुमार सिंह उपस्थित थे.