फोटो – मनोज – सभी स्कूलों के प्राचार्य के साथ बैठक कर एसडीओ ने दिये निर्देश वरीय संवाददाता, भागलपुर स्कूली बच्चों को ढोने वाले वाहन अब रास्ते में किसी दूसरे वाहनों को ओवरटेक नहीं करेंगे. इसको लेकर सदर अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) सुनील कुमार ने आवश्यक निर्देश दिये हैं. सोमवार को सभी निजी स्कूलों के प्राचार्यों के साथ बैठक में उन्होंने कहा कि जाम का बड़ा कारण वाहनों की ओवरटेकिंग भी है. उन्होंने सभी प्राचार्यों को निर्देश दिया कि उनकी स्कूली बस रास्ते में कहीं भी किसी बड़े वाहन को ओवरटेक नहीं करेंगे. इस संबंध में सभी स्कूल संचालक व प्राचार्य अपने-अपने स्कूली बसों के चालक को आवश्यक निर्देश देंगे. एसडीओ श्री कुमार ने कहा कि सभी वाहन अपने लेन में चलेंगे और यदि कोई इसका उल्लंघन करता हुआ पाया गया, तो उसके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जायेगी. साथ ही उन्होंने स्कूली वाहनों के सभी आवश्यक कागजात दुरुस्त व वाहन में रखने का भी निर्देश दिया है. एसडीओ ने कहा कि अकसर वाहनों के ओवरटेकिंग के कारण जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है. इससे स्कूली बच्चों सहित सभी को परेशानी होती है. उन्होंने इसका दृढ़ता से पालन करने का निर्देश दिया है. बैठक में डीएवी, सेंट जोसेफ, माउंट असीसी, माउंट कार्मेल, सेंट टेरेसा, नवयुग विद्यालय, सेंट पाल, होली फैमिली आदि स्कूलों के प्राचार्य उपस्थित थे.
लेन में ही चलें, ओवरटेक न करें स्कूली वाहन : एसडीओ
फोटो – मनोज – सभी स्कूलों के प्राचार्य के साथ बैठक कर एसडीओ ने दिये निर्देश वरीय संवाददाता, भागलपुर स्कूली बच्चों को ढोने वाले वाहन अब रास्ते में किसी दूसरे वाहनों को ओवरटेक नहीं करेंगे. इसको लेकर सदर अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) सुनील कुमार ने आवश्यक निर्देश दिये हैं. सोमवार को सभी निजी स्कूलों के प्राचार्यों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement