Advertisement
पता नहीं चलता, यह वही हटिया रोड है
भागलपुर : स्टेशन चौक से लेकर लोहिया पुल तक करीब आधा किलोमीटर सड़क पर रविवार की सुबह आम दिनों की अपेक्षा स्थिति कुछ भिन्न थी. नगर निगम के बुलडोजर से अतिक्रमण कर लगायी गयी दुकानें एक-एक कर धराशायी हो रही थी. तीन-तीन बुलडोजर और सौ से अधिक मजदूरों को देखते ही सड़क किनारे लगी सभी […]
भागलपुर : स्टेशन चौक से लेकर लोहिया पुल तक करीब आधा किलोमीटर सड़क पर रविवार की सुबह आम दिनों की अपेक्षा स्थिति कुछ भिन्न थी. नगर निगम के बुलडोजर से अतिक्रमण कर लगायी गयी दुकानें एक-एक कर धराशायी हो रही थी.
तीन-तीन बुलडोजर और सौ से अधिक मजदूरों को देखते ही सड़क किनारे लगी सभी दुकानों के दुकानदार अपन सामान समेटने लगे. जो दुकानदार सामान नहीं हटा सके, उनकी दुकानों को निगम के बुलडोजर ने तोड़ दिया. इस दौरान नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह खुद खड़े होकर निर्देश दे रहे थे. आसपास के लोग कह रहे थे कि लगता है कि पहली बार नगर निगम में कोई ऐसा अधिकारी आया है, जो इस सड़क से अतिक्रमण हटा रहे हैं. निर्मला होटल के नीचे समाजसेवी डॉ फारूक अली भी अभियान में शामिल होकर नजारा देख रहे थे.
श्री अली ने कहा कि अतिक्रमण तो और पहले हटा देना चाहिए, पर देर से ही सही, लेकिन अच्छा काम हो रहा है. कई लोग कह रहे थे कि अरे इ तो विश्वास ही नहीं हो रहा है कि लोहिया पुल के नीचे से अतिक्रमण हटा दिया गया. चूंकि शहर में कहीं भी अतिक्रमण हटाओ अभियान भले ही चल जाये, पर इस इलाके में अभियान नहीं चलाया जाता है. रविवार की सुबह साढ़े सात बजे से ही स्टेशन चौक से लोहिया पुल तक की सड़क पर निगम का बुलडोजर चल रहा था, जो शाम साढ़े तीन बजे तक चला.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement