– चार माह से निगम में नक्शा पास कराने के लिए पड़े हैं 18 आवेदन – कैबिनेट में पास होने के बाद ही निगम करायेगा बायलॉज का पालन वरीय संवाददाता भागलपुर : भागलपुर नगर-निगम क्षेत्र में फिलहाल बिल्डिंग बायलॉज का पालन नहीं हो सकता है. निगम को इस संबंध में कोई निर्देश या पत्र प्राप्त नहीं हुआ है. ऐसे में निगम से नक्शा पास कराने में आनेवाले दिनों में मुश्किल हो सकती है. पिछले चार माह से निगम से एक भी नक्शा नहीं पास हुआ है. जानकारी के अनुसार निगम के पास नक्शा पास कराने के लिए 18 आवेदन पड़े हुए हैं. निगम के एक इंजीनियर ने बताया कि मकान बनाने के लिए जब निगम में नक्शा पास का आवेदन दिया जाता है तो साथ में प्राक्कलन भी बना कर देना पड़ता है. इसमें लिखा रहता है कि कितनी राशि में मकान बन जायेगा. उदाहरण के तौर पर दस लाख के निर्माण कार्य पर दस हजार रुपये निगम में जमा कराने होते हैं. इसके अलावा नक्शा पास करने का खर्च अलग से देना पड़ता है. वहीं नक्शा विभाग के एक कर्मचारी ने बताया कि अभी बिल्डिंग बायलॉज का किसी तरह का निर्देश यहां नहीं मिला है. निर्देश आने के बाद ही आगे की प्रक्रिया हो सकती है. कोटबिल्डिंग बायलॉज पर पहले कैबिनेट से फैसला आने दीजिए. उसके बाद देखा जायेगा कि क्या नियम है और कैसे शहर में लागू कराना है. इसके लिए विभागीय स्तर पर पूर्व से तैयारी की जाती है. अवनीश कुमार सिंह, नगर आयुक्त
BREAKING NEWS
बिल्डिंग बायलॉज के बारे में निगम को निर्देश नहीं
– चार माह से निगम में नक्शा पास कराने के लिए पड़े हैं 18 आवेदन – कैबिनेट में पास होने के बाद ही निगम करायेगा बायलॉज का पालन वरीय संवाददाता भागलपुर : भागलपुर नगर-निगम क्षेत्र में फिलहाल बिल्डिंग बायलॉज का पालन नहीं हो सकता है. निगम को इस संबंध में कोई निर्देश या पत्र प्राप्त […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement