22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रीराम कथा का नौ दिवसीय प्रवचन संपन्न

प्रतिनिधि , धरहरा डायमंड स्पोर्टिंग क्लब मानगढ़ के मैदान में चल रहे श्रीराम कथा का नौ दिवसीय कार्यक्रम शनिवार को संपन्न हो गया. समापन के मौके पर भगवान राम का राज तिलक किया गया. साथ ही रामरूप लीला धाम के महिमा निरूपण किया गया. अयोध्या से आये पंडित पवन द्विवेदी महाराज ने बताया कि ‘कलियुग […]

प्रतिनिधि , धरहरा डायमंड स्पोर्टिंग क्लब मानगढ़ के मैदान में चल रहे श्रीराम कथा का नौ दिवसीय कार्यक्रम शनिवार को संपन्न हो गया. समापन के मौके पर भगवान राम का राज तिलक किया गया. साथ ही रामरूप लीला धाम के महिमा निरूपण किया गया. अयोध्या से आये पंडित पवन द्विवेदी महाराज ने बताया कि ‘कलियुग केवल हरि गुण गाथा गावत, नर पावत भव थाहा ‘. उन्होंने बताया कि मानव के जीवन को तरने के लिए सर्वश्रेष्ठ व सुलभ साधन राम नाम ही है. क्योंकि राम के नाम से ही बड़े-बड़े शीला सहजता से ही समंदर में तैरने लगते हैं. जब स्वयं श्रीराम की कृपा हो जाय तो लोगों की जिंदगी ही सुफल हो जायेगी. इसलिए इस कलियुग में एक मात्र हरि ही हैं जो अपने भक्तों को भव सागर से पार लगा सकते हैं. भगवान श्रीराम ने अपनी अवतरण में कइयों का उद्धार किया. साथ ही इस कलियुग में भी जब-जब भक्त ने भगवान को सच्चे मन से याद किया है तब-तब उन्होंने भक्त के संकट को दूर किया है. रामधीन दास जी महाराज, रामशरण जी महाराज ने भी श्रीराम कथा पर प्रकाश डाला. मौके पर समिति के अध्यक्ष सुमित यादव, उपमुखिया दशरथ यादव, रामशरण मंडल, विजय मंडल, मनीष कुमार, रमेश कुमार सहित दर्जनों महिला-पुरुष श्रद्धालु मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें