19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारी पूरी

कहलगांव. जिला विधिज्ञ सेवा प्राधिकार के बैनर तले शनिवार कहलगांव में लगने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारी पूरी कर ली गई है. बेंच के पदाधिकारी भूमि सुधार उपसमाहर्ता रवि रंजन कुमार गुप्ता ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर सभी विभाग के संबंधित पदाधिकारी को पूर्व दिशा निर्देश देकर डोकोमेन्ट के साथ तैयार […]

कहलगांव. जिला विधिज्ञ सेवा प्राधिकार के बैनर तले शनिवार कहलगांव में लगने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारी पूरी कर ली गई है. बेंच के पदाधिकारी भूमि सुधार उपसमाहर्ता रवि रंजन कुमार गुप्ता ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर सभी विभाग के संबंधित पदाधिकारी को पूर्व दिशा निर्देश देकर डोकोमेन्ट के साथ तैयार रहने को कहा गया है. जिससे कि ज्यादा से ज्यादा मामले का निपटारा किया जा सके. अधिवक्ता प्रेमशंकर सिंह एवं सामाजिक कार्यकर्ता ब्रजेश साह वाद निपटारा में रहेंगे.भैना पुल पर दिशा-निर्देश कहलगांव. भैना पुल पर वन-वे परिचालन हेतु गाड़े गये लोहे के पोल में रोड के आगे कर लोहे का बैरियर लगाया गया, जिससे कि भारी वाहनों व चार पहिया वाहन लोहे के बैरियर के बीच से ही चल पाये. बैरियर के दोनों किनारे से मोटरसाइकिल सवार पुल पर बने डिभाइडर के दोनों ओर किनारे से 1.3 मीटर जगह से मोटरसाइकिल जाये. बैरियर लगा दिशा-निर्देश दियख गया है.नहीं शुरू हो पाया डायवर्सन का कार्य : भैना पुल के बगल में डायवर्सन का कार्य किया जाना है, जिसे कार्य शुरू करना था. संवेदक द्वारा बताया गया कि एनएच के जमीन पर डायवर्सन की जगह पर झोपड़ी है, जिसे हटाना होगा. उसके बाद ही कार्य शुरू हो पायेगा. एनएच के अधिकारियों को कहा गया है. इस संदर्भ में अधीक्षण अभियंता से पूछे जाने पर कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला, फोन को काट दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें