अब हर शुक्रवार को जेएलएनएमसीएच के मरीजों को मिलेगा चिकन और संडे को खीर तसवीर मनोज वरीय संवाददाता, भागलपुर जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल के किचन में गुरुवार को जिला प्रशासन की टीम की जांच का असर शुक्रवार को दिखा. भोजन एजेंसी संचालक ने मरीजों को दिन के भोजन में चिकन और चावल दिया. एजेंसी के कर्मचारी ने कहा कि अब प्रत्येक शुक्रवार को मरीजों को चिकन दिया जायेगा. सोमवार और बुधवार को अंडा तथा रविवार को खीर दिया जायेगा. शुक्रवार को अस्पताल में साढ़े पांच सौ मरीजों को भोजन में चिकन और चावल दिया गया. अस्पताल में 15 दिनों से अधिक समय से भरती मरीजों को जब चावल के साथ चिकन दिया गया तो वे लोग चकित रह गये. मरीजों का कहना था कि प्रशासन की कड़ाई की वजह से व्यवस्था में सुधार आया है. कुछ मरीजों ने कहा कि इसी तरह से समय-समय पर जिला प्रशासन की टीम जांच करे, तो मरीजों को समय पर और बेहतर भोजन मिलेगा. मैडम ने कहा है, अंदर आना मना हैजब किचन के अंदर प्रभात खबर की टीम जा रही थी तो एजेंसी के कर्मचारी ने पहले तो कहा कि यहां किसी को अंदर आने की इजाजत नहीं है. डाइट कार्यालय की मैडम ने साफ मना किया है कि किचन में कोई भी नहीं जा सकता है. वहां जाने के लिए परमिशन लेना पड़ेगा. शुक्रवार दोपहर बारह बजे तक डाइटीशियन कार्यालय में ताला लटका था और वहां कोई कर्मचारी भी नहीं था.
BREAKING NEWS
जांच टीम ने की कड़ाई, मरीजों ने लिया चिकन का स्वाद
अब हर शुक्रवार को जेएलएनएमसीएच के मरीजों को मिलेगा चिकन और संडे को खीर तसवीर मनोज वरीय संवाददाता, भागलपुर जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल के किचन में गुरुवार को जिला प्रशासन की टीम की जांच का असर शुक्रवार को दिखा. भोजन एजेंसी संचालक ने मरीजों को दिन के भोजन में चिकन और चावल दिया. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement