भागलपुर : प्रभात खबर में एक दिसंबर को जेएलएनएमसीएच के किचन में चल रहे घालमेल की खबर छपने के बाद जिला प्रशासन ने इसे गंभीरता से लिया है. गुरुवार को डीएम के निर्देश पर डीआरडीए डायरेक्टर राम ईश्वर एवं एडीएम (विभागीय जांच) एसके पाठक के नेतृत्व में चार सदस्यीय टीम ने अस्पताल के किचन की जांच की.
इस दौरान फूड सेफ्टी ऑफिसर जितेंद्र ने किचन से पांच तरह के सैंपल जब्त किये. सैंपल को जांच के लिए पटना स्थित लेबोरेट्री भेजा जायेगा. इसके अलावा किचन के स्टोर में मौजूद सभी तरह के खाद्यान्नों के सैंपल लिये गये हैं. जांच टीम ने अस्पताल में भरती मरीजों से भी बात की है. पूरी रिपोर्ट तैयार करने के बाद डीएम को रिपोर्ट सौंपी जायेगी. एडीएम एसके पाठक ने बताया कि किचन से सभी तरह के सैंपल लिये गये हैं. जांच रिपोर्ट तैयार करने के बाद डीएम को सौंपी जायेगी. इस मामले को लेकर अस्पताल में तरह-तरह की चर्चा थी.