वरीय संवाददाता, भागलपुर ऑपरेशन भूमि दखल के लिए जिला में फिर से कैंप लगाया जायेगा. गुरुवार को राजस्व की बैठक के दौरान अपर समाहर्ता हरिशंकर प्रसाद ने सभी अंचलाधिकारियों को कैंप के लिए संशोधित तिथि निकालने का निर्देश दिया है. उन्होंने बताया कि संशोधित तिथि की जानकारी जिला की वेबसाइट के अलावा अखबारों के माध्यम से भी सार्वजनिक की जायेगी. साथ ही इसकी एक-एक प्रति सभी संबंधित जनप्रतिनिधि को भी दी जायेगी. इसमें कैंप के दौरान रहनेवाले कर्मचारियों के नाम व उसके मोबाइल नंबर भी अंकित रहेंगे. अपर समाहर्ता ने इसका व्यापक प्रचार-प्रसार कराने का निर्देश सभी अंचलाधिकारियों को दिया है. श्री प्रसाद ने बताया कि हर मंगलवार व गुरुवार को यह अभियान चलाया जायेगा. मंगलवार को राजस्व का कैंप लगाया जायेगा, जिसमें दाखिल-खारिज, लगान रसीद काटने व आपसी बंटवारा के मामले सुलझाये जायेंगे. गुरुवार को पूरी तरह से ऑपरेशन भूमि दखल का कैंप होगा. इसके अलावा बैठक में अपर समाहर्ता ने सभी अंचलाधिकारियों से दाखिल-खारिज से संबंधित रिपोर्ट शुक्रवार तक मांगा है, ताकि शनिवार को लगने वाले राष्ट्रीय मेगा लोक अदालत में ऐसे मामलों को शामिल कराया जाये और उसका निबटारा हो सके. बैठक में सभी अंचलाधिकारी मौजूद थे.
ऑपरेशन भूमि दखल के लिए फिर से लगेगा कैंप
वरीय संवाददाता, भागलपुर ऑपरेशन भूमि दखल के लिए जिला में फिर से कैंप लगाया जायेगा. गुरुवार को राजस्व की बैठक के दौरान अपर समाहर्ता हरिशंकर प्रसाद ने सभी अंचलाधिकारियों को कैंप के लिए संशोधित तिथि निकालने का निर्देश दिया है. उन्होंने बताया कि संशोधित तिथि की जानकारी जिला की वेबसाइट के अलावा अखबारों के माध्यम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement