वरीय संवाददाता, भागलपुर बिजली की फ्रेंचाइजी कंपनी के विरुद्ध सदर अनुमंडलाधिकारी ने 107 का नोटिस जारी किया है. नोटिस में पिछले दिनों टाउन हॉल में भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के तत्वावधान में आयोजित आदि बिंब महोत्सव के दौरान बिजली आपूर्ति को लेकर हुई गड़बड़ी व बिजली के लिए नियम के विरुद्ध अत्यधिक राशि वसूलने के संबंध में कारण पृच्छा करते हुए हाजिर होने का आदेश दिया गया है. बता दें कि एक से तीन दिसंबर तक टाउन हॉल में आदि बिंब महोत्सव के दौरान निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए फ्रेंचाइजी कंपनी के साथ करार किया गया था. इसके लिए हॉल में अस्थायी मीटर लगा कर कनेक्शन दिया गया और कंपनी को इसके लिए लगभग 45 हजार रुपये का भुगतान भी किया गया. करार में इस बात का स्पष्ट उल्लेख है कि महोत्सव के दौरान टाउन हॉल की बिजली नहीं कटेगी, लेकिन सोमवार को महोत्सव के उदघाटन के बाद दूसरी प्रस्तुति के दौरान अचानक टाउन हॉल की बिजली चली गयी. महोत्सव के दौरान डीएम डॉ वीरेंद्र प्रसाद यादव सहित अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे. बिजली कटने को लेकर डीएम ने संबंधित पदाधिकारी के खिलाफ नाराजगी जताते हुए सदर अनुमंडलाधिकारी को उनसे स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया. सदर अनुमंडलाधिकारी द्वारा पूछे गये स्पष्टीकरण का जवाब देते हुए कार्यपालक अभियंता श्री सिंह ने बताया कि शहर में एक ट्रांसफॉर्मर का फ्यूज बदलने के लिए शटडाउन (बिजली बंद) लिया गया था. डीएम डॉ यादव ने बताया कि आवश्यकता व नियम के विपरीत फ्रेंचाइजी कंपनी ने महोत्सव के आयोजकों से अत्यधिक राशि वसूली और पूरी बिजली भी नहीं दी गयी. इसको लेकर सदर अनुमंडलाधिकारी की ओर से कंपनी को 107 का नोटिस जारी किया गया है.
बिजली कंपनी को 107 का नोटिस
वरीय संवाददाता, भागलपुर बिजली की फ्रेंचाइजी कंपनी के विरुद्ध सदर अनुमंडलाधिकारी ने 107 का नोटिस जारी किया है. नोटिस में पिछले दिनों टाउन हॉल में भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के तत्वावधान में आयोजित आदि बिंब महोत्सव के दौरान बिजली आपूर्ति को लेकर हुई गड़बड़ी व बिजली के लिए नियम के विरुद्ध अत्यधिक राशि वसूलने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement