भागलपुर: बैचलर पार्ट वन परीक्षा का दूसरा दिन बुधवार शांतिपूर्ण बीता. नकल करते भागलपुर शहर के कॉलेजों से 11 परीक्षार्थी निष्कासित किये गये. मारवाड़ी कॉलेज ने इस परीक्षा में नया प्रयोग किया है. गेट पर चिपकाये सीट प्लान में दो बातें अंकित कर परीक्षार्थियों को नकल से सावधान रहने की चेतावनी दी है.
सीट प्लान के बायीं ओर मोबाइल का लोगो लगा कर लिखा गया है कि नो मोबाइल. दाहिनी ओर कैमरे का लोगो लगा कर लिखा गया है कि यू आर अंडर सर्विलांस ऑफ कैमरा (आप कैमरे की नजर में हैं). प्राचार्य डॉ एमएसएच जॉन ने बताया कि परीक्षा के वक्त सीसीटीवी कैमरा के कंट्रोल रूम से सभी परीक्षर्थियों पर वे खुद नजर रखते हैं.
किसी प्रकार की आशंका पर तत्काल कर्मचारियों को संबंधित हॉल में भेजा जाता है. टीएनबी कॉलेज के प्राचार्य डॉ डीएन झा ने बताया कि पहली पाली में छह परीक्षाथीर्, टीएनबी लॉ कॉलेज के शिक्षक डॉ राजीव सिंह ने बताया कि पहली पाली में तीन परीक्षार्थी एसएम कॉलेज के शिक्षक दीपक वर्मा ने बताया कि पहली पाली में एक व दूसरी पाली में भी एक परीक्षार्थी को नकल करने के आरोप में निष्कासित कर दिया गया.