फोटो आशुतोष – वक्ताओं ने कहा, सामान्य बच्चों के तरह नि:शक्त बच्चों का बढ़ाये उत्साह – नि:शक्त दिवस पर खेलकूद का आयोजन संवाददाता,भागलपुर विश्व नि:शक्त दिवस पर जिला शिक्षा परियोजना के बैनर तले बुधवार को जिला स्कूल स्थित संसाधन केंद्र पर खेलकूद ट्राई साइकिल दौड़, चित्रकला, कविता पाठ, सैक रेस व जलेबी दौड़ प्रतियोगिता हुई. कार्यक्रम का उद्घाटन डीइओ ज्योति कुमार, डीपीओ नसीम अहमद व एडीसी जितेंद्र कुमार ने संयुक्त रूप से किया. इस अवसर पर डीइओ ने कहा कि सामान्य बच्चों की तरह आज नि :शक्त बच्चे भी पढ़ाई में बराबरी पर हैं, ऐसे बच्चों के उत्साह को बढ़ाने की जरूरत है. डीपीओ ने कहा कि नि :शक्त बच्चे समाज के लिए बोझ नहीं है. सामान्य बच्चे की तरह वे भी आगे बढ़ सकते हैं. सरकार की ओर से नि :शक्त बच्चों के लिए कई योजनाएं चलायी जा रही है. मौके पर एडीसी जितेंद्र कुमार, विद्यालय अवर निरीक्षक विनय मंडल आदि ने संबोधित किया. इस अवसर पर अजीत मिश्रा, डॉ करिश्मा, सुमन, अरविंद राय, संतोष, विवेकानंद मंडल, अमरनाथ झा आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम की शुरुआत छात्रा आकांक्षा ने स्वागत गीत से की. कार्यक्रम के दौरान दो बच्चों को टाइ साइकिल प्रदान की गयी. प्रतियोगिता में सफल होने वाले व भाग ले रहे सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार से नवाजा गया. खेल के नतीजे इस प्रकार रहें.ट्राइ साइकिल दौड़ – सुनील कुमार प्रथम, कुंदन कुमार द्वितीय, पीतांबर कुमार तृतीय.बालिका वर्ग – रूपा कुमारी प्रथम, चंदा कुमारी द्वितीयजलेबी दौड़ – ललन कुमार प्रथम, सीमा कुमारी द्वितीय, सूरज कुमार तृतीय.सैक रेस – गगन कुमार प्रथम, अरविंद कुमार द्वितीय व मो शहादत तृतीय.चित्रकला – नूजरत बानो प्रथम, गगन कुमार द्वितीय व अमंजय आजाद तृतीय.
ट्राइ साइकिल दौड़ में सुनील व रूपी ने बाजीमारी
फोटो आशुतोष – वक्ताओं ने कहा, सामान्य बच्चों के तरह नि:शक्त बच्चों का बढ़ाये उत्साह – नि:शक्त दिवस पर खेलकूद का आयोजन संवाददाता,भागलपुर विश्व नि:शक्त दिवस पर जिला शिक्षा परियोजना के बैनर तले बुधवार को जिला स्कूल स्थित संसाधन केंद्र पर खेलकूद ट्राई साइकिल दौड़, चित्रकला, कविता पाठ, सैक रेस व जलेबी दौड़ प्रतियोगिता हुई. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement