सबौर: प्रखंड के तीन पंचायत बैजलपुर, लैलख, पड़घड़ी के एक दर्जन गांव की बेटियां प्लस टू स्कूल की मांग कर रही है. वह कहती है कि रोजाना आठ किलोमीटर चल कर पढ़ाई करने आना पड़ता है.
यदि सरकार हमारे गांव व पंचायत के आसपास प्लस टू स्कूल बना दे, तो हमलोग इंटर में भी अच्छी तरह से पढ़ाई कर सकेंगे. बैजलपुर पंचायत के कुरपट गांव की ज्योति कुमारी, रूबी कुमारी, लैलख की ललीता कुमारी, चंपा कुमारी, आरती कुमारी आदि ने बताया कि रोज आठ किलोमीटर चल कर सबौर पढ़ाई करने आते हैं. एक तो गांव की सड़क काफी ऊबड़ खाबड़ है, दूसरा नदी पर पुल नहीं होने से नाव से पार होकर आना-जाना पड़ता है.
प्रखंड प्रमुख आरती यादव ने बताया कि लैलख, बैजलपुर, पड़घड़ी सहित आसपास के पंचायत के लगभग 25 से 30 हजार की आबादी पर एक भी प्लस टू स्कूल नहीं है. वर्तमान में प्रखंड के दक्षिणी क्षेत्र में मध्य विद्यालय कुरपट और मध्य विद्यालय शिवायडीह को उत्क्रमित कर हाइस्कूल बनाया गया है. इससे गांव की लड़कियों को गांव के पास ही मैट्रिक की पढ़ाई पूरी करने का मौका मिला है. इंटर स्तरीय प्लस टू विद्यालय इस इलाके में बना दिया जाय तो इंटर की छात्रओं को काफी लाभ होगा.