टूटने लगे नट-बोल्ट कहलगांव. भैना पुल से ओवर लोड वाहनों का परिचालन जारी है. 25 टन से अधिक भार वाले ट्रक और 10 से अधिक चक्के वाले ट्रकों के परिचालन पर प्रशासन ने रोक लगायी है. लेकिन, दोनों में से किसी भी मानक का पालन नहीं हो रहा है. 12 से 16 चक्का वाले ट्रकों पर 25 टन से कहीं अधिक भार लदा होता है. धड़ल्ले से हो रहे ओवरलोड वाहनों के परिचालन से पुल के पाये के सपोर्टिर्ंग एंगल के नट-बोल्ट भी टूटने लगे हैं. यही नहीं पुल पर एक साथ कई ओवरलोड ट्रक ओवर लोड ट्रक चढ़ जाते हैं. इन भारी वाहनों के दबाव से पुल के त्रिमुहान छोर से दूसरे पाये के 15 से 20 नट-बोल्ट टूट कर गिर चुके हैं. हालांकि कार्य करा रही कंपनी चड्ढा एंड चड्ढा के कर्मियों ने नट-बोल्ट फिर से लगा दिया है. कार्य कर रहे कर्मियों ने बताया कि पुल के पाये में लगे तीन सपोर्टिर्ंग एंगल चोरों ने चुरा लिया है. इधर पुल पर वन-वे परिचालन के लिये डिवाइडर पर पाइप लगाने का काम हो रहा है.
भैना पुल पर ओवर लोड वाहनों का परिचालन जारी
टूटने लगे नट-बोल्ट कहलगांव. भैना पुल से ओवर लोड वाहनों का परिचालन जारी है. 25 टन से अधिक भार वाले ट्रक और 10 से अधिक चक्के वाले ट्रकों के परिचालन पर प्रशासन ने रोक लगायी है. लेकिन, दोनों में से किसी भी मानक का पालन नहीं हो रहा है. 12 से 16 चक्का वाले ट्रकों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement