भागलपुर: सैंडिस कंपाउंड में बिहार रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ की आमसभा हुई. इसमें संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अरुण ठाकुर, संगठन सचिव सत्ताे मंडल और सचिव उपेंद्र नाथ शर्मा ने शिरकत की. बैठक में भागलपुर जिले सैकड़ों गृहरक्षकों ने भाग लिया.
जिलाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि मांगों के समर्थन में 8 से 12 दिसंबर तक हमलोग सामूहिक अवकाश में रहेंगे. इसके बाद 15 दिसंबर को राज्य भर के गृहरक्षक पटना में जुटेंगे.
वहां प्रदर्शन होगा और उसी दिन से राज्य भर के गृहरक्षक अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले जायेंगे. आम सभा में भागलपुर जिलाध्यक्ष अमित कुमार के अलावा राम चरित्र साह, शंकर प्रसाद यादव, अखिलेश्वर प्रसाद यादव, पवन कुमार मिश्र, फारूक आजम, अशोक महलदार, राजेंद्र प्रसाद साह, उपेंद्र प्रसाद मंडल, जय प्रकाश यादव, राज कुमार राम आदि मौजूद थे. आमसभा में आगामी कार्यक्रम को संपन्न बनाने पर विचार-विमर्श हुआ. भागलपुर जिले से करीब एक हजार गृहरक्षक पटना प्रदर्शन में भाग लेंगे.