12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पैसे लेकर घर नहीं बनाने वाले पर करें कार्रवाई

– अनुमंडलाधिकारी ने की समीक्षा बैठकप्रतिनिधि, कहलगांवप्रखंड के ट्रायसेम भवन में शनिवार को अनुमंडलाधिकारी शम्स जावेद अंसारी ने पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में उपस्थित आवास सहायकों को निर्देश दिया गया कि इंदिरा आवास की द्वितीय किस्त की राशि के लिए सर्वेक्षण का काम पूरा करें. पैसा लेकर इंदिरा आवास नहीं बनाने वाले […]

– अनुमंडलाधिकारी ने की समीक्षा बैठकप्रतिनिधि, कहलगांवप्रखंड के ट्रायसेम भवन में शनिवार को अनुमंडलाधिकारी शम्स जावेद अंसारी ने पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में उपस्थित आवास सहायकों को निर्देश दिया गया कि इंदिरा आवास की द्वितीय किस्त की राशि के लिए सर्वेक्षण का काम पूरा करें. पैसा लेकर इंदिरा आवास नहीं बनाने वाले लाभुकों को सफेद और फिर लाल नोटिस जारी करें. इसके बाद भी यदि घर का निर्माण नहीं कराते हैं, तो उस पर सर्टिफिकेट निलाम पत्र दायर करें. आवास सहायकों को ड्रेस कोड का पालन करने का निर्देश दिया. सीडीपओ व पर्यवेक्षिकाओं से एसडीओ ने आंगनबाड़ी केंद्रों की जांच करने को कहा. अनियमितता मिलने पर सेविका पर कार्रवाई करें. एसडीओ ने प्रखंड कृषि पदाधिकारी एवं कृषि सलाहकारों को बीज वितरण का काम एक सप्ताह में पूर्ण करने को कहा. एसडीओ ने राजस्व वसूली में तीव्रता लाने को कहा. उन्होंने कहा कि बड़े बकायेदारों की सूची तैयार कर वसूली करें. राजस्व कर्मचारी वीरेंद्र लाल द्वारा राजस्व वसूली बहुत कम किये जाने पर उनसे स्पष्टीकरण पूछा गया. बैठक में बीडीओ सत्यनारायण पंडित, सीओ लम्बोदर झा, कार्यक्रम पदाधिकारी रामानुज कुमार, सीडीपओ शोभा रानी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी अभिषेक कुमार, प्रखंड पंचायती राज्य पदाधिकारी शंभू प्रसाद सिंह, अंचल निरीक्षक मोइनउद्दीन एवं आवास सहायक, कृषि सलाहकार, आंगनबाड़ी पर्यवेक्षिका, राजस्व कर्मचारी आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें