भागलपुर : भागलपुर के सेंट्रल व कैंप जेल के अधीक्षकों का तीन वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर कारा महाधीक्षक ने उनका स्थानांतरण कर दिया है. शनिवार को दोनों अधीक्षकों को लिखित निर्देश दे दिये गये हैं.
सेंट्रल जेल के काराधीक्षक रुपक कुमार को मोतिहारी केंद्रीय कारा में मंगलवार को योगदान देने को कहा गया है, जबकि कैंप जेल के काराधीक्षक जितेंद्र कुमार को मुजफ्फरपुर कारा में योगदान देना है. मोतिहारी केंद्रीय कारा के अधीक्षक एपी पिंगुआ को भागलपुर केंद्रीय कारा में योगदान देने का निर्देश जारी हुआ है. वे मंगलवार को योगदान देंगे. कैंप जेल में सहायक कारा महानिरीक्षक यूके शरण को योगदान देने का निर्देश जारी हुआ है.
कैंप जेल के अधीक्षक जितेंद्र कुमार के तबादले की सूचना पर जेल के बंदियों व कर्मियों में मायूसी छा गयी. श्री कुमार ने पूछे जाने पर बताया कि उन्होंने 30 साल के कार्यकाल में एक प्रिंटिंग प्रेस की स्थापना 50 लाख रुपये की लागत की करवाया है, जिससे 77 लाख रुपये प्रतिवर्ष आमद हो रही है. उन्होंने बताया कि देश व राज्य के जाने माने नक्सलियों या फिर आम बंदियों ने कभी भी प्रशासन से उनकी शिकायत नहीं की.