12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मतदाता सूची पुनरीक्षण का काम अंतिम दौर में, जिले में 99 हजार वोटर फर्जी

भागलपुर: मतदाता सूची पुनरीक्षण का काम अंतिम दौर में है. निर्वाचन विभाग ने इस पुनरीक्षण के बाद मतदाता सूची को सौ फीसदी शुद्ध करने का लक्ष्य निर्धारित किया है. इसके लिए सभी बीएलओ को अभियान चला कर सूची में से दोहरी प्रविष्टि व अन्य त्रुटि को दूर करने का निर्देश दिया गया है. बीएलओ को […]

भागलपुर: मतदाता सूची पुनरीक्षण का काम अंतिम दौर में है. निर्वाचन विभाग ने इस पुनरीक्षण के बाद मतदाता सूची को सौ फीसदी शुद्ध करने का लक्ष्य निर्धारित किया है. इसके लिए सभी बीएलओ को अभियान चला कर सूची में से दोहरी प्रविष्टि व अन्य त्रुटि को दूर करने का निर्देश दिया गया है. बीएलओ को संभावित दोहरी प्रविष्टि की सूची भी उपलब्ध करायी गयी है.

निर्वाचन आयोग से प्राप्त सूची के अनुसार जिला में 99091 मतदाता फर्जी हो सकते हैं. इन नामों को हटाने के बाद जिला के मतदाता सूची को शुद्ध कहा जा सकता है.

68110 वोटर के नाम दो या अधिक जगहों पर

एक नवंबर को मतदाता सूची के प्रारूप प्रकाशन के बाद जिला में करीब 18 लाख वोटरों में से फिलहाल 68110 वोटर ऐसे हैं, जिनके नाम वोटर लिस्ट में दो या उससे अधिक जगहों पर जगहों पर दर्ज है. इन वोटरों के नाम प्रकाशित मतदाता सूची में कुल 167201 जगहों पर दर्ज हैं. निर्वाचन विभाग द्वारा कंप्यूटर से की गयी गणना के बाद जारी जिला की मतदाता सूची में 99091 नाम को हटाने की संभावना जतायी गयी है. हालांकि नाम हटाने पर अंतिम निर्णय बीएलओ द्वारा भौतिक सत्यापन के बाद ही लिया जायेगा. सभी बीएलओ को इनकी सूची उपलब्ध करायी गयी है और बीएलओ घर-घर जाकर इसका सत्यापन कर नाम हटाने की कार्रवाई कर रहे हैं.

ऐसे की गयी दोहरी प्रविष्टि की पहचान

कंप्यूटर ने मतदाता सूची में एक ही नाम वाले व्यक्ति, जिनके पिता या पति का नाम व आयु एक ही थे, ऐसे मतदाताओं की पहचान की है. ऐसे में संभावना जतायी गयी है कि ऐसा संभव है कि कोई समान उम्र का व्यक्ति ऐसा हो सकता है, जिसका नाम व उसके पिता या पति का भी नाम समान हो सकता है. इसलिए बीएलओ से इसका भौतिक सत्यापन कराया जा रहा है.

कम हो जाते हैं वोट प्रतिशत

मतदाता सूची में इस तरह की गड़बड़ी का असर सीधे तौर पर वोट प्रतिशत पर पड़ता है. मतदाता सूची में संभावित दोहरी प्रविष्टि वाले 167201 वोटर के नाम तो दर्ज हैं, लेकिन यदि सही तौर पर माना जाये, तो इनमें वास्तविक वोटर 68110 ही हैं, जो कि मतदान कर सकते हैं. इस प्रकार शेष 99091 वोट तो कभी डाले ही नहीं जा सकते हैं. मसलन यदि सभी वास्तविक वोटर मतदान करें तो भी जिला का मतदान प्रतिशत 100 नहीं हो सकेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें