23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ढाई हजार छात्रों को मिली नौकरी

भागलपुर: समाज व देश का विकास तभी संभव है, जब पढ़े लिखे बेरोजगार युवक को रोजगार मिलेगा. आज देश में शिक्षित व होनहार युवा होने के बावजूद बड़ी संख्या में नौकरी के लिए भटक रहे हैं. छात्रों में ऊर्जा है कि वे अपनी कठिन मेहनत के बल पर लक्ष्य प्राप्त सकते हैं. उक्त बातें टीएमबीयू […]

भागलपुर: समाज व देश का विकास तभी संभव है, जब पढ़े लिखे बेरोजगार युवक को रोजगार मिलेगा. आज देश में शिक्षित व होनहार युवा होने के बावजूद बड़ी संख्या में नौकरी के लिए भटक रहे हैं.

छात्रों में ऊर्जा है कि वे अपनी कठिन मेहनत के बल पर लक्ष्य प्राप्त सकते हैं. उक्त बातें टीएमबीयू के प्रतिकुलपति प्रो एक राय ने कही. वे शुक्रवार को टीएनबी कॉलेज में आयोजित विश्वविद्यालय स्तरीय एक दिवसीय नियोजन मेला में कही. श्रम विभाग की ओर से कार्यक्रम आयोजित किया गया था. प्रतिकुलपति ने कहा कि देश में स्नातक छात्रों की संख्या की ज्यादा है. पढ़ लिख कर रोजगार के लिए यहां -वहां चक्कर लगा रहे हैं.

ऐसे में सरकार की ओर से आयोजित नियोजन मेला में युवकों को निश्चित नौकरी मिलेगी. डीएसडब्ल्यू डॉ गुरुदेव पोद्दार ने कहा कि छात्रों का भविष्य उज्ज्वल होगा, तो समाज व देश आगे बढ़ेगा. कॉलेज के प्राचार्य डॉ डीएन झा ने कहा कि देश में बेरोजगार युवक भरे पड़े हैं. ऐसे में विभिन्न प्रकार की कंपनी व उद्योग ही बेरोजगार को रोजगार देगी. नियोजन के उप निदेशक विपिन बिहारी वर्मा ने कहा कि आज नौकरी देने के लिए कंपनी खड़ी है, लेकिन नौकरी लेने वालों की कमी है. मौके पर डॉ फारूक अली, प्रो केसी मिश्र, डॉ राम चंद्र घोष, प्रो एजाज अली रोज आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें