भागलपुर: भागलपुर पुलिस जिले में अपराध का ग्राफ बढ़ा है, जबकि पड़ोसी जिला नवगछिया में अपराध का ग्राफ घटा है. आंकड़े चौंकाने वाले हैं. वर्ष 2013 में भागलपुर पुलिस जिले में कुल 4167 सं™ोय अपराध के मामले दर्ज हुए. यानी एक माह में करीब 347 मामले.
इसकी तुलना वर्ष 2014 के आठ माह (जनवरी से लेकर अगस्त तक) में कुल 3275 सं™ोय अपराध का मामला अलग-अलग थानों में दर्ज हुआ. यानी एक माह में करीब 409 मामले. अगर इसी औसत से भागलपुर पुलिस जिले में मामले दर्ज हुए तो 31 दिसंबर तक कुल 4908 मामले दर्ज होंगे. ऐसा हुआ तो पिछले पांच सालों में इतने मामले कभी दर्ज नहीं हुए.
नवगछिया की यह है स्थिति
उसी तरह नवगछिया पुलिस जिले में वर्ष 2013 में कुल 1665 सं™ोय अपराध के मामले दर्ज हुए थे. यानी हर माह करीब 138 मामले. इसकी तुलना में वर्ष 2014 के आठ माह (जनवरी से लेकर अगस्त तक) में नवगछिया जिले में 1043 मामले दर्ज हुए. यानी हर माह 130 मामले. अगर इसी औसत से नवगछिया पुलिस जिले में मामले दर्ज हुए तो 31 दिसंबर तक कुल 1560 मामले अलग-अलग थानों में दर्ज होंगे. यानी वर्ष 2013 की तुलना वर्ष 2014 में कम अपराध हुए.