तसवीर: अश्विनी चौबे की – सांसद अश्विनी चौबे ने लोकसभा में रखी मांग मुख्य संवाददाता,भागलपुर. बक्सर के सांसद व स्थानीय अश्विनी कुमार चौबे ने शुक्रवार को लोकसभा में शून्य काल के दौरान भागलपुर में हाइकोर्ट बेंच की स्थापना की मांग उठायी. सांसद श्री चौबे ने कहा कि एकीकृत बिहार में रांची में हाइकोर्ट का बेंच था. भागलपुर व आसपास के दर्जन भर के जिले के लोगों को भागलपुर में हाइकोर्ट की बेंच की स्थापना से लाभ होगा. समय और पैसे दोनों की बचत होगी. जनहित में भागलपुर में हाइकोर्ट के बेंच की स्थापना होनी चाहिए. भागलपुर के लोग वर्षों से इसकी मांग करते आ रहे हैं. विशेष चर्चा में श्री चौबे ने नालंदा की तर्ज पर विक्रमशिला को विकसित करने तथा इसे अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा देने की भी मांग रखी. उन्होंने कहा कि विक्रमशिला की खुदाई अभी भी अधूरी है. इसलिए इसकी पूरी खुदाई हो ताकि लोग इतिहास से परिचित हो सकें. श्री चौबे ने अपने संसदीय क्षेत्र बक्सर में बनारस हिंदू विवि का विस्तार पटल भी खोलने की मांग रखी.
विक्रमशिला व हाइकोर्ट का मुद्दा उठा लोकसभा में
तसवीर: अश्विनी चौबे की – सांसद अश्विनी चौबे ने लोकसभा में रखी मांग मुख्य संवाददाता,भागलपुर. बक्सर के सांसद व स्थानीय अश्विनी कुमार चौबे ने शुक्रवार को लोकसभा में शून्य काल के दौरान भागलपुर में हाइकोर्ट बेंच की स्थापना की मांग उठायी. सांसद श्री चौबे ने कहा कि एकीकृत बिहार में रांची में हाइकोर्ट का बेंच […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement