वरीय संवाददाता,भागलपुर. एक वर्ष पूर्व जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज की जमीन से अतिक्रमण हटाया गया था, लेकिन फिर से वही स्थिति हो गयी है. प्रबंधन की ओर से उक्त जमीन की घेराबंदी भी की जा रही है. बावजूद अतिक्रमणकारी अभी भी वहां जमे हुए हैं. जिस वक्त जिला प्रशासन ने बुलडोजर चला कर अतिक्रमणकारियों के घरों को ध्वस्त किया था. उस वक्त लोग वहां नहीं रह रहे थे, लेकिन जैसे ही अभियान बंद हुआ फिर से पुरानी वाली स्थिति हो गयी. हथिया नाला, सुरखीकल, जवारीपुर समेत अन्य स्थानों पर अभी भी लोग प्लास्टिक टांग कर रह रहे हैं. यह स्थिति तब है जब जिला प्रशासन ने एक बयान जारी कर कहा था कि अगर दोबारा अतिक्रमण हुआ तो जगदीशपुर सीओ और बरारी थानाध्यक्ष जिम्मेवार माने जायेंगे. दोनों अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया गया था कि वे अतिक्रमण दोबारा न हो इसका ध्यान रखें. जेएलएनएमसीएच के मुख्य द्वार के पास फिर से दुकानें लग गयी है व ऑटो रिक्शा स्टैंड बन गया है. इस मामले पर अस्पताल प्रबंधन सिर्फ बयानों तक ही सीमित रहता है कि प्रशासन से बात की जायेगी, लेकिन ऐसा अब तक नहीं हो सका है.
BREAKING NEWS
मेडिकल कॉलेज की जमीन पर फिर अतिक्रमणकारियों ने किया कब्जा
वरीय संवाददाता,भागलपुर. एक वर्ष पूर्व जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज की जमीन से अतिक्रमण हटाया गया था, लेकिन फिर से वही स्थिति हो गयी है. प्रबंधन की ओर से उक्त जमीन की घेराबंदी भी की जा रही है. बावजूद अतिक्रमणकारी अभी भी वहां जमे हुए हैं. जिस वक्त जिला प्रशासन ने बुलडोजर चला कर अतिक्रमणकारियों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement