23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोजपा का स्थापना दिवस आज, तैयारी पूरी

– याद किये जायेंगे 14 वर्षों की उपलब्धियां -जुटेंगे पांच हजार कार्यकर्ता, काटा जायेगा केक संवाददाता, भागलपुरलोक जनशक्ति पार्टी के स्थापना दिवस की तैयारी पूरी कर ली गयी है. 14 वां स्थापना दिवस शुक्रवार को है. उक्त बातें जिलाध्यक्ष मुरारी पासवान ने गुरुवार को कचहरी परिसर स्थित होटल में संवाददाता सम्मेलन में कही. उन्होंने बताया […]

– याद किये जायेंगे 14 वर्षों की उपलब्धियां -जुटेंगे पांच हजार कार्यकर्ता, काटा जायेगा केक संवाददाता, भागलपुरलोक जनशक्ति पार्टी के स्थापना दिवस की तैयारी पूरी कर ली गयी है. 14 वां स्थापना दिवस शुक्रवार को है. उक्त बातें जिलाध्यक्ष मुरारी पासवान ने गुरुवार को कचहरी परिसर स्थित होटल में संवाददाता सम्मेलन में कही. उन्होंने बताया कि केक काट कर स्थापना दिवस मनाया जायेगा. जिले के नौ प्रखंड सबौर, नाथनगर, सुलतानगंज, जगदीशपुर, शाहकुंड, पीरपैंती, कहलगांव, सन्हौला, गोराडीह से लगभग पांच हजार कार्यकर्ता शामिल होंगे. शहर में तोरण द्वार, बैनर व होर्डिंग लगाये जा रहे हैं. मुख्य अतिथि तकनीकी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सह जिला प्रभारी नरसिंह पासवान कार्यक्रम में केक काटेंगे. इस अवसर पर 14 वर्षों की उपलब्धियां को याद किया जायेगा. हमलोग हर जाति, धर्म के गरीबों, दबे-कुचलों की समस्याओं को लेकर संघर्ष करने का संकल्प लेंगे. लोजपा नेता नीरज मंडल ने बताया कि आगामी चुनाव में महा गंठबंधन की सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए सदस्यता अभियान जोर-शोर से चलाया जा रहा है. 27 दिसंबर को कहलगांव व सुलतानगंज में चिराग पासवान का कार्यक्रम है. उन्होंने बताया कि चिराग पासवान का उन्हीं क्षेत्र में कार्यक्रम आयोजित की जा रही है, जहां से आगामी चुनाव में लोजपा का प्रत्याशी होगा. मौके पर दलित सेना के जिलाध्यक्ष पीयूष पासवान, मो सफी आलम, नीतीन कुमार रितेश, शंकर कुमार चौधरी, नगमा परबीन, मो असलम खान, सुबोध कुमार, नवल किशोर पासवान आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें