फोटो 27 केएसएन 11, 12 व 13 किशनगंज एमजीएम कॉलेज में घायल का इलाज करते स्वास्थ्य कर्मी व विलाप करते परिजन.-मृतक व घायल सभी पूर्णिया जिले के वायसी निवासीप्रतिनिधि, किशनगंजजिला मुख्यालय से 12 किलोमीटर दूर पश्चिम बंगाल स्थित कानकी-असुरागढ़ के बीच एनएच-31 पर ट्रक और बराती से भरे बोलेरो की सीधी टक्कर में बोलेरो चालक सहित तीन लोगों की मौत हो गयी. वहीं छह बराती गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी घायलों को किशनगंज एमजीएम मेडिकल कॉलेज में भरती कराया गया है.पश्चिम बंगाल के पांजीपाड़ा निवासी मो हीरा की बेटी आयशा की शादी बुधवार को पूर्णिया जिले के वायसी निवासी गफार अंसारी के पुत्र रहमान अंसारी के साथ हुई थी. गुरुवार सुबह निकाह के बाद बरात वायसी वापस लौट रही थी. इसी दौरान कानकी से आगे पेट्रोल पंप के समीप बरात सवार बोलेरो (बीआर 11 डी 9622) सामने से आ रही खाद लदे ट्रक से उसकी जोरदार भिड़ंत हो गयी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि चालक सहित बोलेरो के परखच्चे उड़ गये. मृतक में चालक अली हुसैन (35), महिला बराती शबनम (13) और रूखसाना (16) शामिल है. घायलों में फरजाना (13), रहबर (17), आसिफ (5), सोनम (10), इसरत (12), रेश्मा (13), सरवर (18), रूखसार (17) सभी पूर्णिया जिले के वायसी के निवासी हैं.
ट्रक-बोलेरो की टक्कर में तीन की मौत, आधा दर्जन घायल
फोटो 27 केएसएन 11, 12 व 13 किशनगंज एमजीएम कॉलेज में घायल का इलाज करते स्वास्थ्य कर्मी व विलाप करते परिजन.-मृतक व घायल सभी पूर्णिया जिले के वायसी निवासीप्रतिनिधि, किशनगंजजिला मुख्यालय से 12 किलोमीटर दूर पश्चिम बंगाल स्थित कानकी-असुरागढ़ के बीच एनएच-31 पर ट्रक और बराती से भरे बोलेरो की सीधी टक्कर में बोलेरो चालक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement