– अक्तूबर में ही अस्पतालों में शुरू होनी थी डिजिटल क्यू सिस्टम – दुर्गा पूजा के बाद से अस्पतालों में नहीं शुरू हुआ काम वरीय संवाददाता भागलपुर : जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल एवं सदर अस्पताल में शुरू होने वाले क्यू सिस्टम की व्यवस्था एजेंसी के पेच में फंसा हुआ है. दोनों अस्पतालों में अक्तूबर में ही क्यू सिस्टम को शुरू करने की बात कही गयी थी, पर अब तक यह व्यवस्था बहाल नहीं हो सकी है. दरअसल मेडिकल कॉरपोरेशन द्वारा दोनों अस्पतालों में आधे-अधूरे काम ही किये गये हैं. त्योहार के नाम पर एजेंसी के कर्मचारी छुट्टी पर गये थे. उसके बाद से अस्पताल में काम ही नहीं किया गया. नतीजतन जहां भी डिसप्ले लगाया गया है, वह यूं ही रखा हुआ है. प्रबंधन का कहना है कि एजेंसी के कर्मचारियों की लापरवाही की वजह से यह सुविधा शुरू नहीं हो सकी है. एजेंसी को इस बारे में पत्र भेज कर सूचना भी दी गयी है. इस मशीन के माध्यम से मरीजों को अपनी बारी के इंतजार के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा. उनका नंबर जब आयेगा तो डिसप्ले में अंकित रहेगा और उसके माध्यम से ही वे चिकित्सक के पास जांच कराने जा सकेंगे.
BREAKING NEWS
एजेंसी के पेच में फंसा है अस्पतालों का क्यू सिस्टम
– अक्तूबर में ही अस्पतालों में शुरू होनी थी डिजिटल क्यू सिस्टम – दुर्गा पूजा के बाद से अस्पतालों में नहीं शुरू हुआ काम वरीय संवाददाता भागलपुर : जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल एवं सदर अस्पताल में शुरू होने वाले क्यू सिस्टम की व्यवस्था एजेंसी के पेच में फंसा हुआ है. दोनों अस्पतालों में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement