भागलपुर: बांका जिले के बौंसी थाना क्षेत्र के बौंसी कॉलेज के बीकॉम का छात्र अभिषेक आनंद मंगलवार से लापता है. मंगलवार की शाम साढ़े सात बजे से उसका मोबाइल स्विच ऑफ बता रहा है. परिजन परेशान हैं. बांका एसपी कार्यालय ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर पता किया है कि उसका मोबाइल स्विच ऑफ होने से पहले भागलपुर के बरारी थाना का लोकेशन है.
जानकारी मिलते ही बौंसी पुलिस के एएसआइ बीएन सिंह लड़के के पिता व उसकी प्रेमिका आदि को लेकर बरारी थाना पहुंचे. जहां बरारी थानाध्यक्ष अमर कुमार से उन्होंने किसी भी युवक के शव बरामद किये जाने की जानकारी मांगी.
इधर, छात्र के अधिवक्ता पिता सुभाष कुमार गुप्ता ने पुलिस को बताया कि उसके पुत्र की मित्रता फेसबुक पर तिलकामांझी थाना क्षेत्र के हटिया रोड निवासी नवनीत से हुई थी. वह इस मामले में संदिग्ध है. उन्होंने बताया कि उनका पुत्र अभिषेक व नवनीत की दो-तीन लड़कियों से दोस्ती थी. उन्होंने बताया कि उनका पुत्र आत्महत्या करने की बात कह कर स्विच ऑफ कर दिया है.
बौंसी पुलिस के साथ बरारी थाना पहुंची एक लड़की ने बताया कि अभिषेक से उसकी दोस्ती थी. उसने कहा था कि अभिषेक आत्महत्या कर लेगा. श्री गुप्ता ने बताया कि लड़कियों व नवनीत द्वारा प्रताड़ित किये जाने के कारण उनका पुत्र लापता हो गया है. गुरुवार की देर शाम बौंसी पुलिस वापस लौट गयी.