भागलपुर: मोहद्दीनगर में विद्युत इंजीनियरों की टीम ने मार्च में 17226 रुपये के बकाया विद्युत बिल पर मंजू देवी के घर का कनेक्शन काट दिया. इसके बाद भी लगातार बिल भेजा जा रहा है. उन्हें जून का विद्युत बिल 18355 रुपये का आया है.
कनेक्शन कटने के बाद भी बिल आने से वे परेशान है. उन्होंने बताया कि इसमें सुधार करने को लेकर कार्यालय का चक्कर काटते-काटते थक हार कर बैठ गये हैं. बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही है. यह तो एक मात्र उदाहरण है. असल में शहर के ऐसे कई परिवार है, इंजीनियरों के कारण बिजली उपयोग करना मुसीबत बन गयी है. शिकायत करने पर इंजीनियर से लेकर उच्चाधिकारी तक संज्ञान नहीं लेते हैं.
बता दें कि पिछले माह गलत मीटर रीडिंग के कारण अधिक बिल आने की शिकायत पर ध्यान नहीं देने पर आक्रोशित उपभोक्ताओं ने मोजाहिदपुर विद्युत सब डिवीजन कार्यालय में तोड़ फोड़ की थी और कर्मियों को कार्यालय छोड़ कर भागना पड़ा था.