फॉलो अप- चंपानगर बोरिंग में ठेकेदार द्वारा गड़बड़ी का मामलासंवाददाता,भागलपुर. नगर निगम क्षेत्र के वार्ड तीन में प्याऊ के लिए किये जा रहे बोरिंग कार्य में रविवार रात से गड़बड़ी की शिकायत के बाद नगर निगम ने बुधवार को मामले को गंभीरता से लिया. चंपानगर के हकीम साह मुहम्मद लेन के लोगों द्वारा डिप्टी मेयर को की गयी शिकायत के बाद नगर निगम के इंजीनियर बोरिंग स्थल पर पहुंचे. जेइ देवेंद्र कुमार मोदी ने बुधवार को बोरिंग कार्य का जायजा लिया. हालांकि उन्होंने इसकी रिपोर्ट नगर निगम को नहीं सौंपी है. जल-कल अधीक्षक हरेराम चौधरी ने बताया कि लोगों की शिकायत के बाद मामले की जांच जेइ से करायी गयी है. गुरुवार को जेइ जांच के संबंध में जल-कल अधीक्षक को रिपोर्ट करेंगे, जिसे नगर आयुक्त के समक्ष पेश किया जायेगा. काम में गड़बड़ी प्रमाणित होने पर संवेदक पर कार्रवाई हो सकती है.मालूम हो कि बोरिंग करने में ग्रेबल की जगह पर बालू का कंकड़ और फिर ऊपर से बालू डाल दिया गया था. सबसे पहले प्रभात खबर को इसकी शिकायत करने के बाद लोगों ने मेयर व डिप्टी मेयर से भी कार्रवाई की मांग की थी. डिप्टी मेयर की बात पर भी मंगलवार को जल-कल अधीक्षक बोरिंग कार्य का जायजा लेने नहीं पहुंचे. दूसरी ओर ठेकेदार हीरा ने मानक के अनुरूप ही कार्य करने की बात कही है. उनका कहना है कि प्राक्कलन के आधार पर ही बोरिंग कराया जा रहा है और इंजीनियर से भी सलाह ली गयी है.
बोरिंग की जांच को पहुंचे जेइ, आज करेंगे रिपोर्ट
फॉलो अप- चंपानगर बोरिंग में ठेकेदार द्वारा गड़बड़ी का मामलासंवाददाता,भागलपुर. नगर निगम क्षेत्र के वार्ड तीन में प्याऊ के लिए किये जा रहे बोरिंग कार्य में रविवार रात से गड़बड़ी की शिकायत के बाद नगर निगम ने बुधवार को मामले को गंभीरता से लिया. चंपानगर के हकीम साह मुहम्मद लेन के लोगों द्वारा डिप्टी मेयर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement