वरीय संवाददाता, भागलपुर महानगर जदयू के जिला उपाध्यक्ष डॉ राकेश रोशन साह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि जिला अध्यक्ष अर्जुन साह ने संपर्क यात्रा के दौरान सभी प्रकोष्ठों के अध्यक्षों व महिलाओं का अपमान कर अनुशासनहीनता एवं संगठन की मर्यादा को ठेस पहुंचायी है. उन्होंने कहा कि जिला अध्यक्ष ने गणेश परिक्रमा नहीं अर्जुन परिक्रमा करनेवालों को संपर्क यात्रा के दौरान जगह दी और पैसे लेकर उन लोगों को मंच पर जगह दी. उन्होंने कार्यकर्ताओं पर विश्वास न कर अपने पुत्र को कार्यक्रम की जवाबदेही सौंपी. मंच पर महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष, नगर अध्यक्ष, प्रदेश पदाधिकारी को जगह न देकर आधी आबादी का अपमान करने का काम किया गया. दूसरी ओर, वैसी महिला जो पार्टी की सक्रिय सदस्य नहीं है, और न ही किसी पद पर आसीन हैं, उन्हें मंच पर जगह दी गयी. श्री साह ने कहा कि इसकी पूरी जानकारी प्रदेश अध्यक्ष को दी जायेगी और विधानसभा चुनाव से पूर्व कार्रवाई की मांग की जायेगी. इसी प्रकार जदयू व्यावसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव अमरदीप साह ने कहा कि वैश्य के जिला अध्यक्ष बनने के बावजूद संगठन में वैश्य जाति की ही उपेक्षा हो रही है, यह दुर्भाग्यपूर्ण है.
जदयू जिला अध्यक्ष ने संगठन की मर्यादा ठेस पहुंचायी
वरीय संवाददाता, भागलपुर महानगर जदयू के जिला उपाध्यक्ष डॉ राकेश रोशन साह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि जिला अध्यक्ष अर्जुन साह ने संपर्क यात्रा के दौरान सभी प्रकोष्ठों के अध्यक्षों व महिलाओं का अपमान कर अनुशासनहीनता एवं संगठन की मर्यादा को ठेस पहुंचायी है. उन्होंने कहा कि जिला अध्यक्ष ने गणेश परिक्रमा नहीं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement