संवाददाताभागलपुर: सामाजिक संस्था परिधि की ओर से सोमवार को खरीक प्रखंड के खैरपुर में ‘बाल विवाह निषेध व हमारी भूमिका’ विषय पर सेमिनार आयोजित किया गया. मुख्य अतिथि खरीक बीडीओ रमण सिन्हा ने कहा कि बाल विवाह रोकने के लिए कानून तो है, लेकिन समाज व जनप्रतिनिधियों को खास कर अपनी जिम्मेवारी निभाने की जरूरत है. संस्था सदस्य ललन ने कहा कि भारत में 47 प्रतिशत बाल-विवाह होते हैं और बिहार में यह आंकड़ा सबसे ज्यादा 69 प्रतिशत है. प्रखंड बाल अधिकार समन्वयक विक्रम ने दहेज, रूढिवादी परंपरा व संकीर्ण सोच को बाल विवाह का कारक बताया. सेमिनार में अनिल टुडू, कादिर आलम, महेंद्र दास, कारलोस बेसरा, सुनील दास आदि ने भी विचार रखे. इस अवसर पर बाल विवाह निषेध संकल्प सभा में गांव के युवाओं ने बाल विवाह नहीं करने का संकल्प लिया. सेमिनार का संचालन वर्षा ने किया. मौके पर उषा कुमारी, पुष्पा देवी, अनिल कुमार, अशोक मंडल, देवेंद्र राम आदि मौजूद थे.
बाल विवाह रोकने में जनप्रतिनिधि निभाएं जिम्मेवारी
संवाददाताभागलपुर: सामाजिक संस्था परिधि की ओर से सोमवार को खरीक प्रखंड के खैरपुर में ‘बाल विवाह निषेध व हमारी भूमिका’ विषय पर सेमिनार आयोजित किया गया. मुख्य अतिथि खरीक बीडीओ रमण सिन्हा ने कहा कि बाल विवाह रोकने के लिए कानून तो है, लेकिन समाज व जनप्रतिनिधियों को खास कर अपनी जिम्मेवारी निभाने की जरूरत […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement