27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ठंड में नहीं ठिठुरेंगे दोनों जेल के पांच हजार कैदी

– बढ़ते ठंड को देखते हुए जेल में कैदियों के खास इंतजाम- आवश्यकतानुसार कैदियों को दिया जा रहा है कंबल- ज्यादा ठंड पड़ने पर जेल में अलाव की होगी व्यवस्थासंवाददाता, भागलपुर शहीद जुब्बा साहनी केंद्रीय कारा और विशेष केंद्रीय कारा के करीब पांच हजार बंदी इस बार ठंड में नहीं ठिठुरेंगे. ठंड की शुरुआत से […]

– बढ़ते ठंड को देखते हुए जेल में कैदियों के खास इंतजाम- आवश्यकतानुसार कैदियों को दिया जा रहा है कंबल- ज्यादा ठंड पड़ने पर जेल में अलाव की होगी व्यवस्थासंवाददाता, भागलपुर शहीद जुब्बा साहनी केंद्रीय कारा और विशेष केंद्रीय कारा के करीब पांच हजार बंदी इस बार ठंड में नहीं ठिठुरेंगे. ठंड की शुरुआत से ही इस बार जेल में कैदियों के लिए विशेष इंतजाम किया गया है. पिछले साल ठंड में दो कैदियों की मौत हो गयी थी. ठंड शुरू होने से पहले ही दोनों जेल में कंबल का पर्याप्त इंतजाम किया गया है. कैदियों को आवश्यकतानुसार कंबल दिया जा रहा है. बुजुर्ग कैदियों का खास ख्याल रखा जा रहा है. उन्हें एक की जगह दो कंबल दिया गया है. ज्यादा ठंड पड़ने पर जेल के भीतर अलाव की भी व्यवस्था की गयी है. जेल अधीक्षक नीरज झा ने बताया कि ठंड को ध्यान में रखते हुए जेल में कैदियों की सारी व्यवस्था पहले ही कर ली गयी है. सेंट्रल जेल में ही कंबल का उत्पादन होता है और कैदी ही कंबल बनाते हैं. इस कारण पर्याप्त मात्रा में दोनों जेल को कंबल मिल गया है. ठंड में बुजुर्ग की स्वास्थ्य का विशेष ख्याल रखने का निर्देश दिया गया है. चिकित्सक नियमित रूप से कैदियों की जांच कर रहे हैं. मीनू के अनुसार कैदियों को भोजन भी दिया जा रहा है. इसमें मांसाहार भी शामिल किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें