28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत-पाक संबंध के सूक्ष्म विश्लेषक थे डॉ दिनेश

– राजनीति विज्ञान विभाग के पूर्व अध्यक्ष के निधन पर शोकवरीय संवाददाता, भागलपुरराजनीति विज्ञान विभाग के अवकाशप्राप्त अध्यक्ष डॉ दिनेश चंद्र झा के 20 नवंबर को असामयिक निधन पर सोमवार को स्नातकोत्तर गांधी विचार विभाग के अध्यक्ष व शिक्षकों ने सभा में शोक व्यक्त किया. विभागाध्यक्ष डॉ विजय कुमार ने बताया कि डॉ झा वर्ष […]

– राजनीति विज्ञान विभाग के पूर्व अध्यक्ष के निधन पर शोकवरीय संवाददाता, भागलपुरराजनीति विज्ञान विभाग के अवकाशप्राप्त अध्यक्ष डॉ दिनेश चंद्र झा के 20 नवंबर को असामयिक निधन पर सोमवार को स्नातकोत्तर गांधी विचार विभाग के अध्यक्ष व शिक्षकों ने सभा में शोक व्यक्त किया. विभागाध्यक्ष डॉ विजय कुमार ने बताया कि डॉ झा वर्ष 1938 में जन्मे थे. जेएनयू के स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज से पीएचडी की उपाधि प्राप्त की थी. भारत-पाकिस्तान संबंधों के वे सूक्ष्म विश्लेषक माने जाते थे. गांधी विचार विभाग की स्थापन में सहयोग करनेवाले विद्वानों में डॉ झा ने अग्रणी भूमिका निभायी थी. हाल में गांधी विचार विभाग में आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी में उन्होंने एक सत्र की अध्यक्षता भी की थी. दो मिनट का मौन रख उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी. सभा में डॉ परमानंद सिंह, डॉ रीता झा, डॉ राजेश रंजन तिवारी, डॉ आनंद कुमार झा, अक्षय कुमार, सीमा कुमारी, राजेश, मनीष, कन्हैया, स्वाति, उमेश, नकुल, रामचंदर आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें