फोटो आशुतोष संवाददाता,भागलपुर. मिलिया कॉनवेंट इंगलिश स्कूल में शनिवार को अंतर विद्यालय क्विज प्रतियोगिता हुई. प्रतियोगिता में 10 स्कूलों के लगभग 400 छात्र -छात्राओं ने भाग लिया. प्रतियोगिता में जूनियर ग्रुप व सीनियर ग्रुप बनाया गया था. सीनियर वर्ग में मिलिया के छात्र शैफउद्दीन ने प्रथम, टीनी टॉस के छात्रों को द्वितीय व एलेमेंट्री स्कूल के छात्र तृतीय स्थान पर रहे. सफल प्रतिभागियों को विधायक अजीत शर्मा ने ट्रॉफी व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. मौके पर विधायक श्री शर्मा ने छात्रों से कहा कि पढ़ाई के प्रति गंभीर रहे. क्विज प्रतियोगिता से ज्ञान को बढ़वा मिलता है. स्कूल के सचिव मो राशीद इकबाल ने कहा कि दृढ़ संकल्प व कठोर परिश्रम के बल पर शिक्षा के क्षेत्र में ऊंचा स्थान प्राप्त कर सकते हैं. पढ़ाई के प्रति ईमानदारी बरतें. प्राचार्य रवींद्र कुमार ने कार्यक्रम में आये आगत अतिथियों का स्वागत किया. मौके पर स्कूल के सभी शिक्षक उपस्थित थे.
मिलिया कॉनवेंट में क्विज प्रतियोगिता
फोटो आशुतोष संवाददाता,भागलपुर. मिलिया कॉनवेंट इंगलिश स्कूल में शनिवार को अंतर विद्यालय क्विज प्रतियोगिता हुई. प्रतियोगिता में 10 स्कूलों के लगभग 400 छात्र -छात्राओं ने भाग लिया. प्रतियोगिता में जूनियर ग्रुप व सीनियर ग्रुप बनाया गया था. सीनियर वर्ग में मिलिया के छात्र शैफउद्दीन ने प्रथम, टीनी टॉस के छात्रों को द्वितीय व एलेमेंट्री स्कूल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement