-ग्रामीण बैंक के ग्राहक यूको बैंक के एटीएम से मुफ्त ट्रांजक्शन कर पायेंगे -6.5 हजार रुपे कार्ड और छह हजार केसीसी कार्ड ग्राहकों के बीच वितरित——————शाखा की संख्या भागलपुर : 30बांका : 18मुंगेर : 32 ग्राहक की संख्या : 6.32 लाख ऋणधारी की संख्या : 96 हजार रूपे कार्ड के ग्राहक : 6.500 किसान क्रेडिट कार्ड के ग्राहक : 6000भागलपुर संवाददाता, भागलपुरभागलपुर समेत बांका व मुंगेर में ग्रामीण बैंक के ग्राहकों को एटीएम की सुविधा अभी तक नहीं मिली है. लेकिन, अब उन्हें ज्यादा दिन तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा. चेयरमैन के निर्देश पर ग्रामीण बैंक के ग्राहकों को मार्च से एटीएम की सुविधा मिलेगी. ग्रामीण बैंक ने अपने ग्राहकों को एटीएम कार्ड के रूप में रूपे कार्ड देना शुरू कर दिया है. अबतक में 6,500 ग्राहक को रुपे कार्ड एवं छह हजार ग्राहक को किसान क्रेडिट कार्ड दिया जा चुका हैं. बावजूद भागलपुर समेत बांका व मुंगेर जिले में 6,19, 500 ग्राहकों को अब तक रुपे कार्ड नहीं मिला है. ग्रामीण बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए मुफ्त ट्रांजक्शन को लेकर यूके बैंक के साथ समझौता किया है. अधिकारी ने बताया कि जब तक ग्रामीण बैंक के पास खुद का एटीएम नहीं हो जाता है, तब तक वैकल्पिक व्यवस्था के तहत ग्राहक के लिए यूको बैंक के एटीएम से ट्रांजक्शन मुफ्त कराया गया है. ग्राहकों को रुपे और किसान क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराया जा रहा है. मार्च से एटीएम की भी व्यवस्था की जायेगी. चेयरमैन से निर्देश मिला है. फिलहाल यूको बैंक के एटीएम से मुफ्त ट्रांजक्शन करने की वैकल्पिक व्यवस्था की गयी है. बिरेश कुमार क्षेत्रीय प्रबंधक बिहार क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, भागलपुर
ग्रामीण बैंक : ग्राहकों को मार्च से मिलेगी एटीएम सुविधा
-ग्रामीण बैंक के ग्राहक यूको बैंक के एटीएम से मुफ्त ट्रांजक्शन कर पायेंगे -6.5 हजार रुपे कार्ड और छह हजार केसीसी कार्ड ग्राहकों के बीच वितरित——————शाखा की संख्या भागलपुर : 30बांका : 18मुंगेर : 32 ग्राहक की संख्या : 6.32 लाख ऋणधारी की संख्या : 96 हजार रूपे कार्ड के ग्राहक : 6.500 किसान क्रेडिट […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement