23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायतों में बांटी गई पेेंशन राशि

पीरपैंती. प्रखंड के गोविंदपुर पंचायत में शुक्रवार के विभिन्न पेंशन के लाभुकों को पंचायत सचिव धर्मेंद्र कुमार द्वारा पेंशन राशि बांटी गई. जिसमें वृद्धा पेंशन के 450, लक्ष्मीबाई सुरक्षा पेंशन के 15, बिहार नि:शक्तता पेंशन के 51 विधवा पेंशन के 15 एवं 80 वर्ष और ऊपर आयु वर्ग के 61 लाभुकों को नगद राशि दी […]

पीरपैंती. प्रखंड के गोविंदपुर पंचायत में शुक्रवार के विभिन्न पेंशन के लाभुकों को पंचायत सचिव धर्मेंद्र कुमार द्वारा पेंशन राशि बांटी गई. जिसमें वृद्धा पेंशन के 450, लक्ष्मीबाई सुरक्षा पेंशन के 15, बिहार नि:शक्तता पेंशन के 51 विधवा पेंशन के 15 एवं 80 वर्ष और ऊपर आयु वर्ग के 61 लाभुकों को नगद राशि दी गई. पंचायत सचिव ने सभी लाभुकों को पेंशन राशि अगली बार से बैंक द्वारा भेजे जाने की भी जानकारी दी. मौके पर मुखिया विजय गोस्वामी, वार्ड सदस्य मोहन यादव, ज्योतिष पासवान, विनय यादव, उमापति पंडित सहित अनेक लोग मौजूद थे. उधर खवासपुर पंचायत में मुखिया विक्की देवी एवं प्रतिनिधियों की उपस्थिति में 101 लाभुकों को पंचायत सचिव भुवनेश्वर सिंह ने पेंशन राशि दी.बिजलीकर्मियों का आंदोलन स्थगित, उपभोक्ताओं ने ली राहत की सांसपीरपैंती. प्रखंड में कार्यरत निजी बिजली कंपनी बीइडीसीपीएल के कर्मियों ने अपनी 10 सूत्री मांग के समर्थन में दोपहर बाद एक बजे से पूरे प्रखंड में बिजली आपूर्ति ठप कर दी. शाम होते-होते लोग बिजली के लिए परेशान हो गये. कंपनी के सुपरवाइजर विमल शारदेन्दु ने बताया कि कंपनी की कर्मियों के प्रति उदासीनता के कारण हड़ताल करनी पड़ी. बाद में कंपनी के जीएम अमित रंजन सहित अन्य पदाधिकारियों के आश्वासन के बाद सोमवार तक हड़ताल स्थगित करने का निर्णय लिया गया. इसके बाद शाम 6:45 से प्रखंड में बिजली आपूर्ति बहाल हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें