रंगरा पुलिस पर लगाया अपराधियों को बचाने का आरोपगोपालपुर. रंगरा ओपी क्षेत्र के तिनटंगा दियारा कुतरू मंडल टोला के विष्णुदेव मंडल ने सपरिवार डीआइजी कार्यालय के सामने आमरण करने की चेतावनी दी है. इस संबंध में विष्णुदेव मंडल ने डीआजी को आवेदन दिया है. विष्णुदेव मंडल का पुत्र अरविंद मंडल अपने पड़ोसी ग्रामीण चिकित्सक अर्जुन मंडल उर्फ संतोष के यहां कंपाउंडर का काम करता था. बताया जाता है कि इसी दौरान अर्जुन मंडल की पत्नी सुनीता देवी से उसकी नजदीकी बढ़ गयी. इसकी जानकारी जब अरविंद की पत्नी ऊषा देवी को मिली तो उसने अरविंद को काम से हटा दिया. इसे लेकर दोनों में विवाद हो गया. मामले को सुलझाने के लिए जिला पार्षद भोला मंडल के यहां पंचायत भी हुई. पंचायत में ग्रामीण चिकित्सक अर्जुन मंडल की पत्नी सुनीता देवी ने कहा कि हर हाल में अरविंद को मेरे यहां काम करना होगा, अन्यथा परिणाम उसे भुगतना होगा. उसके बाद सुनीता देवी मायके चली गयी. गत तीन अक्तूबर को मेला घूमने की बात कह कर अरविंद बाइक से घर निकला था और लौट कर नहीं आया. अरविंद के परिजनों को शक है कि उसकी हत्या कर दी गयी है. अरविंद के पिता विष्णुदेव मंडल ने डीआइजी को दिये आवेदन में कहा है कि उसने आठ अक्तूबर को अरविंद के गुम होने की सूचना रंगरा ओपी में दी. रंगरा पुलिस ने 11 अक्तूबर को अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर अपना पल्ला झाड़ लिया. फिर 16 अक्तूबर को एसडीपीओ व एसपी को भी आवेदन दिया. लेकिन अब तक किसी तरह की कोई कार्रवाई पुलिस द्वारा नहीं की गयी है. आवेदन में विष्णुदेव मंडल ने कहा है कि वह थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराना चाहते थे, लेकिन पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी को बचाने का प्रयास किया. उसने बताया कि मेरे पुत्र की हत्या कर लाश गायब कर दी गयी है.
डीआइजी कार्यालय के समाने आमरण अनशन की चेतावनी
रंगरा पुलिस पर लगाया अपराधियों को बचाने का आरोपगोपालपुर. रंगरा ओपी क्षेत्र के तिनटंगा दियारा कुतरू मंडल टोला के विष्णुदेव मंडल ने सपरिवार डीआइजी कार्यालय के सामने आमरण करने की चेतावनी दी है. इस संबंध में विष्णुदेव मंडल ने डीआजी को आवेदन दिया है. विष्णुदेव मंडल का पुत्र अरविंद मंडल अपने पड़ोसी ग्रामीण चिकित्सक अर्जुन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement