-रोटी मेकर, बिना पानी कुलर, ऑटोमेटिक गैस चूल्हा, पिकनिक टेबल, गैस शेवर जाली, पंजाबी जूती, खादी वस्त्र व किचन वेयर है खास फोटो नंबर : आशुतोष जी संवाददाता, भागलपुरराष्ट्रीय व्यापार मेला वेलफेयर सोसाइटी, बोकारो की ओर से बुधवार को सैंडिस कंपाउंड मैदान में राष्ट्रीय व्यापार मेला के छठे दिन ग्राहकों की भीड़ उमड़ी. बच्चे, बूढ़े, महिलाएं व जवान एक साथ मेला में मनोरंजन कर रहे थे. इससे मेला में लाखों का कारोबार हुआ. मेला में बच्चों के मनोरंजन के लिए झूला, मिक्की माउस तो बड़े लोगों के लिए चाट-पकौड़े एवं व्यंजनों से सजी दुकान भी उपलब्ध है. मेला में हैंडलूम-हैंडीक्राफ्ट वस्तुओं के अलावा बनारसी सिल्क, एप्लिक वर्क साड़ी, भागलपुरी चादर व सिल्क, लखनवी चिकन, भदोई कारपेट, कश्मीरी शॉल, लेदर जैकेट, झारखंड का खादी, रोटी मेकर, बिना पानी कुलर, ऑटोमेटिक गैस चूल्हा, पिकनिक टेबल, गैस शेवर जाली, पंजाबी जूती, किचन वेयर समेत देश के विभिन्न स्थानों की कला मुख्य आकर्षण का केंद्र है. इसके अलावा मोदी बंडी युवाओं को व महिलाओं को मधुबनी पेंटिंग उकेरी साड़ी भा रही है. महिलाओं को जयपुरी चुडि़यां, सजावटी कपड़े, सजावटी चीजें पसंद आ रही है. गुजराती उद्यमी अजीत कुमार ने बताया कि गुजराती हैंडीक्राफ्ट, बंधेज सूट यहां की युवती को खूब पसंद आ रहा है. मेला सचिव अशोक राय, मेला समन्वयक रोहित चौरसिया, मेला संयोजक संजीव गोडाकिया, अजीत कुमार, अभिषेक मिश्रा आदि का मेला में विशेष योगदान है.
BREAKING NEWS
व्यापार मेला में उमड़ी ग्राहकों की भीड़ —विज्ञापन
-रोटी मेकर, बिना पानी कुलर, ऑटोमेटिक गैस चूल्हा, पिकनिक टेबल, गैस शेवर जाली, पंजाबी जूती, खादी वस्त्र व किचन वेयर है खास फोटो नंबर : आशुतोष जी संवाददाता, भागलपुरराष्ट्रीय व्यापार मेला वेलफेयर सोसाइटी, बोकारो की ओर से बुधवार को सैंडिस कंपाउंड मैदान में राष्ट्रीय व्यापार मेला के छठे दिन ग्राहकों की भीड़ उमड़ी. बच्चे, बूढ़े, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement