– मंगलवार को अशनकारियों की संख्या बढ़ी- अनशन में पहुंचे मधेपुरा, सहरसा व गोसाईंदासपुर के लोग- पीडि़ता की सास गांव की महिला के साथ पहुंची – बुधवार को सासाराम, मधुबनी व दरभंंगा से लोग आयेंगे- फोटो आशुतोषसंवाददाता भागलपुर : टाउन हॉल में युवा शक्ति व गोसाईंदासपुर संघर्ष समिति के बैनर तले सांसद पप्पू यादव के आह्वान पर सोमवार से किये जा रहे आमरण अनशन के दूसरे दिन अनशन कर रहे नाई संघ के अध्यक्ष सिकंदर ठाकुर की हालत बिगड़ गयी. अनशन स्थल पर ड्यूटी पर लगाये गये डॉक्टर ने सिकंदर ठाकुर का चेकअप किया और भरती करने की बात कही. अनशनकारी अनशन स्थल से नहीं जाना चाह रहे थे. अनशनकारी श्री ठाकुर को अनशन स्थल पर ही स्लाइन चढ़ाया जा रहा है. मंगलवार को अनशन करनेवाले लोगों की संख्या 20 से बढ़ कर 24 हो गयी. आमरण अनशन के दूसरे दिन मधेपुरा व सहरसा से 100 लोग आये हुए थे. गोसाइदासपुर गांव से 100 से भी अधिक आमरण अनशन पर पहुंचे. पीडि़ता की सास व गोसाईंदासपुर की सरपंच मंजू देवी के साथ पचास से भी अधिक महिला पहुंची थी. आमरण अनशन पर युवा शक्ति के प्रदेश महासचिव जयप्रकाश यादव पीडि़ता के पति विशाल तिवारी, प्रदेश अध्यक्ष सतेंद्र सिंह त्यागी, विजय सिंह धावक, अंग उत्थानान्दोलन समिति संस्थापक गौतम सुमन सहित कुल 24 बैठे हुए हैं. वहीं सत्याग्रह में युवा शक्ति के प्रदेश संरक्षक मृत्युंजय पाठक उर्फ पहाड़ी बाबा, विनोद यादव, कुंदन यादव, पूर्व मेयर डॉ वीणा यादव अधिवक्ता नारायण पाठक आदि हिस्सा ले रहे हैं.
BREAKING NEWS
आमरण अनशन पर बैठे नाई संघ के अध्यक्ष की हालत बिगड़ी
– मंगलवार को अशनकारियों की संख्या बढ़ी- अनशन में पहुंचे मधेपुरा, सहरसा व गोसाईंदासपुर के लोग- पीडि़ता की सास गांव की महिला के साथ पहुंची – बुधवार को सासाराम, मधुबनी व दरभंंगा से लोग आयेंगे- फोटो आशुतोषसंवाददाता भागलपुर : टाउन हॉल में युवा शक्ति व गोसाईंदासपुर संघर्ष समिति के बैनर तले सांसद पप्पू यादव के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement