11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केशव लाल राव के लिए समाज ही था सबकुछ

नोट : यह खबर बांका में लगेगी -पूर्व प्रमुख केशव लाल राव की पुण्य तिथि में शामिल हुए गणमान्यफोटो नंबर : सिटी में दीपक राव के नाम परसंवाददाता, भागलपुररजौन की मझगॉय-डरपा पंचायत के रूपसा मुख्य मार्ग स्थित स्मारक स्थल पर रविवार को पूर्व प्रमुख केशव लाल राव की पुण्य तिथि पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ. […]

नोट : यह खबर बांका में लगेगी -पूर्व प्रमुख केशव लाल राव की पुण्य तिथि में शामिल हुए गणमान्यफोटो नंबर : सिटी में दीपक राव के नाम परसंवाददाता, भागलपुररजौन की मझगॉय-डरपा पंचायत के रूपसा मुख्य मार्ग स्थित स्मारक स्थल पर रविवार को पूर्व प्रमुख केशव लाल राव की पुण्य तिथि पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ. मौके पर स्थानीय विधायक मनीष कुमार ने कहा पूर्व प्रमुख स्वर्गीय केशव लाल राव उनके लिए प्रेरणा स्रोत हैं. उनके कायार्ें की चर्चा पूरे क्षेत्र में होती है. पूर्व सरपंच बनारसी यादव, पूर्व मुखिया भवेश प्रसाद सिंह, समाज सेवी लक्ष्मण राव, आनंदी प्रसाद सिंह ने कहा कि स्व केशव लाल ने कभी जाति या वर्ग में विभेद नहीं किया. कार्यक्रम का संचालन पुत्र जितेंद्र राव एवं सुभाष चंद्र राव ने किया. पुण्य तिथि कार्यक्रम में विभिन्न गांवों के 200 से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम के दौरान भाई सच्चिदा नंद राव, जदयू नेता मनोज सिंह, पूर्व मुखिया दिगंबर मिश्र, नवनिर्वाचित पैक्स अध्यक्ष रमण राव, पूर्व पैक्स अध्यक्ष महेश राव, शिक्षक प्रभाष चंद्र राव, सदानंद सिंह, सदानंद दास, शिक्षक दिनेश उपाध्याय ,भोली शर्मा, ओंकार सिंह, श्रीकांत सिंह, उमाकांत सिंह, कैलाश राव, बुलबुल राव, प्रेम कुमार, आशीष कुमार, अविनाश आदि ने श्रद्धांजलि अर्पित की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें