28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सांसद पप्पू यादव का अनशन आज से

तपस्वी हॉस्पिटल प्रकरणटाउन हॉल के मैदान में होगा अनशनपीडि़ता व उसके परिजन के अलावा गोसाईंदासपुर के ग्रामीण भी रहेंगे उपस्थित19 को सुपौल सांसद रंजीत रंजन भी बैठेंगी अनशन परसंवाददात, भागलपुर तपस्वी हॉस्पिटल प्रकरण में आइएमए के खिलाफ सोमवार को टाउन हॉल के मैदान में मधेपुरा सांसद पप्पू यादव के नेतृत्व में अनशन सह सत्याग्रह शुरू […]

तपस्वी हॉस्पिटल प्रकरणटाउन हॉल के मैदान में होगा अनशनपीडि़ता व उसके परिजन के अलावा गोसाईंदासपुर के ग्रामीण भी रहेंगे उपस्थित19 को सुपौल सांसद रंजीत रंजन भी बैठेंगी अनशन परसंवाददात, भागलपुर तपस्वी हॉस्पिटल प्रकरण में आइएमए के खिलाफ सोमवार को टाउन हॉल के मैदान में मधेपुरा सांसद पप्पू यादव के नेतृत्व में अनशन सह सत्याग्रह शुरू होगा. सुबह 11 बजे से शुरू होनेवाले अनशन में सांसद के साथ पीडि़त पक्ष व गांव के लोग सहित भागलपुर के डेढ़ सौ लोग रहेंगे और सत्याग्रह में एक हजार से अधिक लोग शामिल होंगे. युवा शक्ति द्वारा इसका आयोजन किया गया है. संघर्ष समिति के लोग भी इस धरने में शामिल होंगे. अनशन को सफल बनाने के लिए युवा शक्ति के पदाधिकारियों व सदस्यों ने पूरे शहर में लोगों से संपर्क किया व माइकिंग कराया है. 19 नवंबर को सुपौल की सांसद रंजीत रंजन भी अनशन में शामिल होंगी. सोमवार को भागलपुर और मंगलवार को सहरसा के एक हजार लोग अनशन में भाग लेंगे. इस अनशन में 38 जिले के लोग हर दिन शामिल होंगे. टाउन हॉल मैदान में अनशन को लेकर टेंट लगाया गया है. सड़क के दोनों किनारे पर बैनर व होर्डिंग लगाये गये हैं. युवा शक्ति के सदस्यों ने कहा कि जब तक पीडि़ता को न्याय नहीं मिलता और आइएमए का तानाशाही रवैया खत्म नहीं होता यह आंदोलन जारी रहेगा. युवा शक्ति के प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि 19 नवंबर को आइएमए द्वारा जुलूस निकाला जायेगा, तो 24 नवंबर को युवा शक्ति के पांच सौ सदस्य पटना के कारिगल चौराहे पर धरना देंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें