प्रतिनिधि, सन्हौलासन्हौला अंचल क्षेत्र के महेशपुर गांव में वर्षों से अतिक्रमित बिहार सरकार की जमीन को पुलिस ने रविवार को अतिक्रमण मुक्त कराया. महेशपुर मौजा स्थित पोखर के मेड़ पर पंचायत सरकार भवन निर्माण की स्वीकृति मिली थी. लेकिन इस जमीन पर अतिक्रमण के कारण भवन निर्माण नहीं हो पाया. अतिक्रमणकारियों को कई बार नोटिस भी दिया गया था. रविवार को दंडाधिकारी अंचलाधिकारी उदय शंकर, थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार विभाग के सहायक अभियंता ध्रुव प्रसाद मंुशी महिला लाठी पार्टी व पुलिस बल के साथ जेसीबी लेकर स्थल पर पहुंचे. वहां बनाये गये घरों को जेसीबी से तोड़ दिया गया. सहायक अभियंता ध्रुव प्रसाद मंुशी ने बताया कि भवन निर्माण के लिए 110 फीट चौड़ा और 150 फीट लंबी जमीन की आवश्यकता है. त्रिलोकी तांती, शंकर मंडल, लक्ष्मण मंडल, द्वारिका सिंह सहित कई लोगों ने जमीन अतिक्रमण कर रखा था. इन लोगों का कहना था कि तालाब के मेड़ पर और लोग ने भी अतिक्रमण किया है. सभी को अतिक्रमण हटाना होगा. राजस्व कर्मचारी प्रमोद तिवारी ने बताया कि एक 15 डिसमिल जमीन अतिक्रमित है. अंचलाधिकारी उदय शंकर ने बताया कि एक माह के अंदर पूरी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया जायेगा.
सरकारी जमीन को कराया अतिक्रमण मुक्त
प्रतिनिधि, सन्हौलासन्हौला अंचल क्षेत्र के महेशपुर गांव में वर्षों से अतिक्रमित बिहार सरकार की जमीन को पुलिस ने रविवार को अतिक्रमण मुक्त कराया. महेशपुर मौजा स्थित पोखर के मेड़ पर पंचायत सरकार भवन निर्माण की स्वीकृति मिली थी. लेकिन इस जमीन पर अतिक्रमण के कारण भवन निर्माण नहीं हो पाया. अतिक्रमणकारियों को कई बार नोटिस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement