25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंदिरा आवास के 218 लाभुकों को मिली पहली किस्त की राशि

प्रतिनिधि,सबौर. प्रखंड परिसर स्थित सभागार में शनिवार को इंदिरा आवास शिविर का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख आरती यादव ने की. बीडीओ रघुनंदन आनंद ने बताया कि 2014 -15 में इंदिरा आवास लक्ष्य के शत प्रतिशत लाभुकों के बैंक खातों में राशि अंतरण के लिए शिविर का आयोजन किया गया. शिविर ग्रामीण विकास मंत्री के निर्देशानुसार विधायक […]

प्रतिनिधि,सबौर. प्रखंड परिसर स्थित सभागार में शनिवार को इंदिरा आवास शिविर का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख आरती यादव ने की. बीडीओ रघुनंदन आनंद ने बताया कि 2014 -15 में इंदिरा आवास लक्ष्य के शत प्रतिशत लाभुकों के बैंक खातों में राशि अंतरण के लिए शिविर का आयोजन किया गया. शिविर ग्रामीण विकास मंत्री के निर्देशानुसार विधायक की उपस्थिति में आयोजित होना था. विधायक के बाहर रहने के कारण प्रमुख की उपस्थिति में संपन्न कराया गया. उन्होंने बताया कि कुल 218 लाभुकों के बीच वर्ष 2014-15 के इंदिरा आवास की प्रथम किस्त की राशि 35,000 बैंक खाता में अंतरण किया गया. सामान्य कोटि में 120, अनुसूचित जाति व जनजाति वर्ग में 17 और अल्पसंख्यक वर्ग में 81 लाभुकों के खाते में आटीजीएस व निफ्टी के माध्यम से राशि का अंतरण कराया गया. कार्यक्रम में वरीय पदाधिकारी कुमारी करिश्मा, बैंक ऑफ इंडिया सबौर के शाखा प्रबंधक ज्ञानेंद्र कुमार, मुखिया, पंसस, कार्यक्रम पदाधिकारी और सभी लाभुक उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें