-मृतका छात्रा मनीषा कुमारी 8वीं कक्षा की थी छात्रा प्रतिनिधि, खैरा (जमुई) आरबीसी कस्तूरबा खैरा में 8वीं कक्षा में अध्ययनरत छात्रा मनीषा कुमारी की शुक्रवार की संध्या संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी. खैरा प्रखंड के एकटरवा गांव निवासी संजय मुर्मू की पुत्री मनीषा कुमारी (16) खाना खा कर दोपहर में सो गयी थी और शाम में नाश्ता करने के लिए वार्डेन उसे उठाने के लिए गयी, तो वह नहीं उठ रही थी. नहीं उठने पर प्रभारी ललन मेहता ने उसे आनन-फानन में सदर अस्पताल लेकर आये, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष रामनाथ राय ने बताया कि पुलिस कस्तूरबा आवासीय विद्यालय पहुंच कर मामले की छानबीन कर रही है.जांच की मांगजमुई. खैरा प्रखंड क्षेत्र के आठवीं कक्षा में अध्ययनरत छात्रा मनीषा की संदेहास्पद मौत पर भाजपा जिलाध्यक्ष प्रकाश कुमार भगत, लोजपा जिलाध्यक्ष मो मोतीउल्लाह व लोजपा प्र्रवक्ता उपेंद्र आजाद ने जांच कराने की मांग की है. इसके अलावे छात्रा की शव को मेडिकल बोर्ड गठन कर पोस्टमार्टम कराने की मांग की है. इधर जिलाधिकारी शशिकांत तिवारी ने बताया कि इसकी सूचना मिलते ही अस्पताल जा कर निरीक्षण किया है.घटना को जिला प्रशासन ने पूरी गंभीरता से लिया है. इसे ले कर अपर समाहर्त्ता के नेतृत्व पांच सदस्यी टीम का गठन किया गया है. स्थानीय थाने को पूरे मामले की गंभीरता से जांच करने का निर्देश दिया गया है. जिलाधिकारी श्री तिवारी ने बताया कि जिला शिक्षा पदाधिकारी को आरबीसी के पदाधिकारी पर प्राथमिकी दर्ज करने का भी निर्देश दिया गया है. घटना में दोषी व्यक्ति को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा.
कस्तूरबा खैरा में छात्रा की संदेहास्पद मौत
-मृतका छात्रा मनीषा कुमारी 8वीं कक्षा की थी छात्रा प्रतिनिधि, खैरा (जमुई) आरबीसी कस्तूरबा खैरा में 8वीं कक्षा में अध्ययनरत छात्रा मनीषा कुमारी की शुक्रवार की संध्या संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी. खैरा प्रखंड के एकटरवा गांव निवासी संजय मुर्मू की पुत्री मनीषा कुमारी (16) खाना खा कर दोपहर में सो गयी थी और […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement