भागलपुर: पूर्णिया-नवगछिया पथ पर जीरो माइल नवगछिया के पास एक आल्टो कार के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से उस पर सवार खगड़िया जिले के चौसा थाना क्षेत्र के प्रदीप सिंह की पत्नी नीतू कुमारी की मौत हो गयी जबकि तीन लोग घायल हो गये. घायलों में नीतू कुमारी की गोतनी श्वेता देवी, पुत्र हर्ष कुमार व भाई बबलू शामिल हैं. घायलों को उपचार के लिए जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भरती कराया गया है.
कैसे हो गया हादसा
घायल श्वेता देवी ने बताया कि वह अपनी ननद नीतू कुमारी व उसके पुत्र हर्ष के साथ चौसा खगड़िया से पूर्णिया जा रही थी. कार को नीतू कुमारी का भाई बबलू चला रहा था. रास्ते में यह हादसा कैसे हुआ यह समझ में ही नहीं आया. इस दौरान रास्ते में कोई अन्य गाड़ी भी नहीं थी.
मानवता का दिया परिचय
जिस समय कार दुर्घटनागस्त हुई उस समय डब्ल्यू एच ओ के चिकित्सक डॉ विजय कुमार चौधरी कटिहार से मीटिंग कर वापस भागलपुर लौट रहे थे. उन्होंने बिना समय गंवाये अपनी गाड़ी पर घायलों को बैठा कर जवाहर लाल नेहरू अस्पताल पहुंचाया. उन्होंने घायलों के परिजनों को मोबाइल पर घटना की सूचना दी.