25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार को फिर बैंक में हड़ताल

वेतन वृद्धि के सवाल पर आरपार के मूड में हैं बैंककर्मीप्राथमिक शिक्षक के जितना मिलता है बैंक अधिकारी को वेतन4 दिसंबर को भागलपुर क्षेत्र के बैंकों में हो सकती है हड़तालमुख्य संवाददाता, भागलपुरवेतन वृद्धि व सुविधाओं की मांग को लेकर बैंकर्स इस बार आरपार के मूड में है. बैंक कर्मियों का कहना है कि जिस […]

वेतन वृद्धि के सवाल पर आरपार के मूड में हैं बैंककर्मीप्राथमिक शिक्षक के जितना मिलता है बैंक अधिकारी को वेतन4 दिसंबर को भागलपुर क्षेत्र के बैंकों में हो सकती है हड़तालमुख्य संवाददाता, भागलपुरवेतन वृद्धि व सुविधाओं की मांग को लेकर बैंकर्स इस बार आरपार के मूड में है. बैंक कर्मियों का कहना है कि जिस हिसाब से वे लोग काम करते हैं उस लिहाज से न तो उन्हें वेतन मिल रहा है और न ही सुविधा. उनकी मांग पर सरकार का रवैया भी टालमटोल वाला है. बैंक अधिकारी व कर्मचारियों के यूनियन ने बुधवार को अपनी मांगों के समर्थन में राष्ट्रव्यापी हड़ताल की थी. ऑल इंडिया बैंक आफिसर्स कन्फेडरेशन के महासचिव हरविन्दर सिंह ने एक प्रेस बयान जारी कर कहा है कि 1979 के बाद से ही बैंक अधिकारियों का वेतन लगातार कम किया जाता रहा है. अभी स्थिति यह है कि बैंक के स्केल 1 के अधिकारी को प्राथमिक स्कूल के शिक्षक के बराबर वेतन मिलता है. इधर एसबीआइ आफिसर्स यूनियन के जोनल सहायक महासचिव एके झा ने बताया कि जितनी मेहनत व समय बैंककर्मी अपने काम को देते हैं, उस हिसाब से न तो वेतन मिलता है और न सुविधा. हमलोग शुरू से इस बात की मांग करते रहे हैं कि सप्ताह में बैंक र्स से पांच दिन काम लिया जाये. इसका यह मतलब क तई नहीं है कि बैंक सातों दिन नहीं खुलेगा. बैंक सातों दिन खुले लेकिन बैंकर्स से पांच दिन काम लिया जाये. श्री झा ने बताया कि अगर उन लोगों की मांग नहीं मानी गयी, तो दो से पांच दिसंबर के बीच क्षेत्रवार बैंक हड़ताल की जायेगी. भागलपुर क्षेत्र में चार दिसंबर को बैंक हड़ताल करने पर सहमति बनी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें