– पीडि़ता ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र, आज गृह सचिव को लिखेंगे पत्र – – आइजी,डीआइजी व एसएसपी से भी मिलेंगेसंवाददाता, भागलपुर महापंचायत संघर्ष समिति के लोगों ने बुधवार को कचहरी चौक पर पथ निर्माण मंत्री ललन सिंह, डीजीपी, एसडीओ सुनील कुमार व सिटी डीएसपी वीणा कुमारी का पुतला फूंका. मौके पर लोगों ने कहा कि चर्चा है कि मामला सीआइडी में भेजने की तैयारी की जा रही है. इसके लिए मंत्री ललन सिंह लगे हुए हैं. सदस्यों ने कहा कि जबतक न्याय नहीं मिल जाता तबतक संघर्ष जारी रहेगा.पीडि़ता के पति विशाल तिवारी ने कहा कि न्याय के लिए लड़ाई जारी रहेगी. उन्होंने बताया कि मामले को लेकर गुरुवार को गृह सचिव को भी पत्र लिखा जायेगा.पीडि़ता ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर न्याय की लगायी गुहार इधर पीडि़ता ने मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को पत्र लिख कर न्याय की गुहार लगायी है. मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में पीडि़ता ने कहा है कि 31 अक्तूबर को तपस्वी नर्सिंग होम में टांका कटवाने गयी थी. वहां डॉ मृत्युंजय कुमार ने मेरे साथ छेड़खानी की और दुष्कर्म का प्रयास किया. इसका जब परिजनों ने विरोध किया तो उनके साथ डॉक्टर के कंपाउंडर और गुंडों ने मारपीट की. विधायक व घटनास्थल पर उपस्थित पुलिस अधिकारियों ने डॉक्टर को भगा दिया. जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत में डॉक्टर की अग्रिम जमानत याचिका खारिज हो जाने के बाद भी पुलिस ने डॉक्टर को गिरफ्तार नहीं किया है. पीडि़ता ने दिये आवेदन में कहा है कि 12 नवंबर को जब डीजीपी से फोन पर बात की तो उन्होंने कहा कि कानून अपना काम कर रहा है.
संघर्ष समिति ने फ ूंका ललन सिंह व डीजीपी का पुतला
– पीडि़ता ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र, आज गृह सचिव को लिखेंगे पत्र – – आइजी,डीआइजी व एसएसपी से भी मिलेंगेसंवाददाता, भागलपुर महापंचायत संघर्ष समिति के लोगों ने बुधवार को कचहरी चौक पर पथ निर्माण मंत्री ललन सिंह, डीजीपी, एसडीओ सुनील कुमार व सिटी डीएसपी वीणा कुमारी का पुतला फूंका. मौके पर लोगों ने कहा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement